चीन के राजदूत संग विदेश सचिव क्यों काट रहे थे केक... राहुल ने पूछा सवाल, अनुराग ठाकुर, बोले- चाइनीज सूप कौन पी रहा था?

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बहस के दौरान चीन का मुद्दा उठाया, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि विदेश सचिव विक्रम मिसरी चीन के राजदूत के साथ केक क्यों काट रहे थे, जबकि चीन ने 4,000 किलोमीटर भूमि पर कब्जा कर लिया और 20 भारतीय जवान शहीद हुए।

राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम और राष्ट्रपति चीन को खत लिख रहे हैं, और यह जानकारी खुद चीन का राजदूत दे रहा है। क्या हमारे सैनिकों की शहादत का जश्न मनाने गए थे विदेश सचिव?' उनकी इस टिप्पणी के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई।

अनुराग ठाकुर का पलटवार

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तीखा पलटवार करते हुए कहा, अक्साई चिन किसकी सरकार में चीन के पास गया? तब हिंदी-चीनी भाई-भाई कहा जाता रहा और पीठ में छुरा घोंपा गया। डोकलाम के समय कौन चीन के अधिकारियों के साथ चाइनीज सूप पी रहा था?

चीन के दूतावास क्यों पहुंचे थे विक्रम मिसरी?

दरअसल, भारत और चीन के रिश्तों के 75 साल पूरे होने पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी मंगलवार को नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रिश्तों में नई शुरुआत हुई है और कई मुद्दों को सुलझा लिया गया है।

राहुल गांधी की इस टिप्पणी से राजनीतिक माहौल गरमा गया है, जहां एक ओर विपक्ष सरकार को घेर रहा है, तो दूसरी ओर बीजेपी राहुल गांधी के बयानों पर जवाबी हमले कर रही है।