जयपुर : मदद के बहाने युवती से हुई ठगी की वारदात, एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले 90 हजार रुपए

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मदद के बहाने युवती से ठगी की वारदात सामने आई हैं। यहां विद्याधर नगर में अंबाबाड़ी में रहने वाली राजिका जाजू के साथ मदद के बहाने ठगी की वारदात हुई जिसमें एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 90 हजार रुपए निकाल लिए गए। ठगी की शिकार हुई युवती ने माणकचौक थाने में रविवार को केस दर्ज करवाया। जिसकी जांच एएसआई जयराम को सौंपी गई है। पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे देखने के लिए बैंक से संपर्क कर रही है। इसी में सामने आए हुलिए के आधार पर शातिर ठग को पहचान कर पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार पीड़िता 23 अक्टूबर को शाम 6 बजे जौहरी बाजार स्थित एक निजी बैंक के ATM में रुपए निकालने गई थी। कार्ड लगाने पर भी रुपए नहीं निकल रहे थे। तभी वहां पीछे खड़े एक व्यक्ति ने रुपए निकालने में मदद करने के बहाने बातों में लगा लिया। इस बीच शातिर ठग ने राशिका का एटीएम पिन नंबर देख लिया। उसने एटीएम कार्ड भी बदल लिया और उसी बैंक का एटीएम राशिका को दे दिया।

कार्ड बदलने की भनक राशिका को नहीं लगी। वे दोनों वहां से चले गए। इसके बाद राशिका के मोबाइल पर मैसेज अलर्ट के जरिए दो बार में एटीएम से 90 हजार रुपए निकलने का पता चला। यह ट्रांजेक्शन दो दिनों में हुआ। तब बैंक से संपर्क कर कार्ड ब्लॉक करवाया। जो एटीएम कार्ड राशिका के पास था। वह भी दूसरा होने का पता चला। घटना के बाद माणकचौक थाने पहुंचकर रविवार रात को केस दर्ज करवाया।