बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के समीप चाड़ा तोक में तमिलनाड़ू और बिहार के तीर्थयात्रियों की बस की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में चालक समेत 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए विवेकानंद चिकित्सालय पीपलकोटी में भर्ती कराया गया है। वाहन चालक को करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बस से निकाला जा सका।
यह हादसा मंगलवार को शाम चार बजे हुआ। बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा से लौट रहे तमिलनाडू के तीर्थयात्रियों की बस और बदरीनाथ धाम की ओर जा रही बिहार के तीर्थयात्रियों की बस आमन-सामने भिड़ गई। टक्कर इतनी जोर से थी कि बस का चालक हरेंद्र सिंह दोनों बसों के बीच फंस गया। हलाकि उसको बचा लिया गया है लेकिन उसके पांवों को गंभीर चोटें आई हैं। तीर्थयात्री बस से बाहर दौड़ने लगे।
हादसे के बाद दोनों बसों के तीर्थयात्रियों में चीख पुकार मच गई। बदीनाथ से लौट रहे तमिलनाडू के तीर्थयात्री श्रीधर, प्रेमा, राघवन, प्रभाकर व सरोज घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और तहसील की टीम मौके पर पहुंची।
हादसे के बाद हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। तीर्थयात्रियों और पुलिस के जवानों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बस से बाहर निकाला। पीपलकोटी चौकी प्रभारी विनोद गोला ने बताया कि तमिलनाडू के तीर्थयात्रियों को पीपलकोटी के एक होटल में ठहराया गया है, जबकि बदरीनाथ के दर्शनों को जा रहे बिहार के तीर्थयात्रियों को अन्य वाहनों से जोशीमठ भेजा गया है। शाम साढ़े पांच बजे दोनों बसों को जेसीबी मशीन की मदद से हटाकर हाईवे को सुचारु किया गया।