टोंक : हादसा बना खुशियों में रोड़ा, पलटी सगाई करने जा रही परिजनों से भरी बस, 34 लोग घायल

सोमवार को जिले के पचेवर में 40 लोगों से भरी बस पलट गई जिसमें 34 लोग घायल हो गए। बस परिजनों से भरी थी जो कि सगाई करने के लिए जयपुर के सांगानेर से लड़की की सगाई करने के लिए पचेवर आ रहे थे। सांगानेर निवासी प्रहलाद रैगर की बेटी कोमल का रिश्ता पचेवर निवासी श्रवण लाल रैगर के बेटे नौरत के साथ तय हुआ है। दोनों की आज सगाई थी।

प्रहलाद और उसके 40 रिश्तेदार मिनी बस से पचेवर आ रहे थे। पचेवर से करीब 5 किमी पहले ही बनेड़िया गांव के पास बस का स्टीयरिंग फेल हो गया। इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। आसपास खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को एक-एक करके बस से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। बस पलटने से 34 लोग घायल हो गए। इनमें 19 महिलाएं व 15 पुरुष शामिल हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने के कारण 8 लोगों को मालपुरा के अस्पताल में रेफर किया गया। इनमें से सीताराम, रामनरतन, किशनलाल, ललीता, भूरा देवी, मीना, आशा, सुमित्रा को मालपुरा अस्पताल रैफर कर दिया। इनमें से 2 को जयपुर रैफर किया गया है।