श्रीगंगानगर : खदान में गिरने से बाल-बाल बची 50 सवारियों से भरी तेज रफ्तार बस, कार से टकराकर पेड़ में घुसी

सड़क पर तेज रफ्तार कई लोगों की जान में आफत बनती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान में जहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां दोपहर 12 बजे यहां तेज रफ्तार बस और कार की भीषण टक्कर हुई जिससे बस जाकर पेड़ में घुस गई। पेड़ कि वजह से बस खदान में गिरने से रह गई और 50 सवारियों की जान बच गई। हादसे में कुछ सवारियां जख्मी हुई हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया। बाकी यात्रियों को दूसरी बसों से रवाना किया गया।

जानकारी के मुताबिक, हादसा हनुमानगढ़ मोड़ के पास हुआ। बस हनुमानगढ़ की तरफ जा रही थी। वहीं, कार हनुमानगढ़ से आ रही थी। दोनों गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज थी। इनमें आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद अनियंत्रित बस सड़क के बगल में पेड़ से जा टकराई। इससे वह खदान में पलटने से बच गई। वहीं, कार भी एक पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई है। कार में सवार दो लोगों को भी प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। जिसके बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।