सीकर : चोरों ने दिया हत्या को अंजाम, महिला के पेट में चाकूनुमा हथियार से किया हमला

सीकर के दांतारामगढ़ के पास करड़ गांव में तब सनसनी फैल गई जब यहां दिनदहाड़े एक महिला की घर में हत्या कर दी गई। यहां बदमाश घर को सूना समझ चोरी करने के इरादे से घर में घुसे थे लेकिन मौके पर महिला को पाकर बदमाशों ने 55 वर्षीय महिला के पेट में चाकूनुमा हथियार से हमले कर उसकी हत्या कर दी। दोपहर में पति लौटा तो घर में हुई वारदात का पता लगा। वारदात की जानकारी मिलते ही जयपुर से बेटे भी पहुंच गए थे। वहां पर खाचरियावास सीएचसी में महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं गांव में पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है। सूचना पर एसपी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉड और एफएसएल की टीम भी बुलाई गई।

मूल सिंह सुबह पशुआहार लेने के लिए रेनवाल गया था। दोपहर में करीब 12 बजे लौटा तो मदन कंवर की कमरे में खून से सना शव पड़ा हुआ था। उसने वारदात की जानकारी पुलिस और बेटों को दी। मूल सिंह ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे पशु आहार लाने के लिए रेनवाल चला गया था उसके बाद करीब 12 बजे जब वह वापस घर लौटा तो उसकी पत्नी मदन कंवर खून से लथपथ कमरे में पड़ी दिखाई दी और कमरे में पड़ा बक्सों का सामान बिखरा हुआ मिला। उसने तुरंत इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी जिस पर पुलिस को सूचना दी गई।

घर के पिछवाड़े स्नानघर है। वहां पर पानी की बाल्टी भरी हुई रखी है। वहीं महिला के कपड़े भी रखे हुए है। पुलिस का मानना है कि महिला मदन कंवर कपड़े रखकर पानी की बाल्टी रखकर वह नहाने की तैयारी में होगी। उस दौरान सामने से बदमाश घर में घुस गए। वे कमरे में सामान खंगाल रहे होंगे, घर में किसी के होने की भनक लगी तो मदन कंवर कमरे में आ गई होगी। जिस पर बदमाशों ने उसे मार दिया।

मूल सिंह ने खेतों में ही कुछ साल पहले अच्छा सा मकान बनाया था, दो बेटे और बहु भी है, लेकिन वे परिवार के साथ जयपुर में रहते है। मकान में मूल सिंह और उनकी पत्नी मदन कंवर ही रहते है। आसपास 500 मीटर दूर तक किसी का कोई मकान भी नहीं है।