चोर हमेशा इस ताक में रहते हैं कि कब कोई घर सूना मिले और उसमें सेंध लगाई जाए। अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र के सूने मकान में चोरों ने बीती रात वारदता अंजाम दी। चोर यहां से चांदी के जेवरात, नकदी, अनाज व सामान आदि चुरा कर ले गए। मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मकान मालिक सूरजमल ने बताया कि घर के सभी लोग बाहर गए हुए थे और पीछे से चोर मकान का ताला तोडकर घुसे और सामान चोरी कर ले गए। सुबह जब घर आए तो पता चला। सूरज मल ने बताया कि चोर यहां बक्शे में रखे गए चांदी के पायजेब, पायल, कडा, पीतल के बर्तन, एक कूलर, एलसीडी व तीन बोरी अनाज चुरा कर ले गए। पुलिस को सूचना करने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।