बुराड़ी कांड: 'भूत' की अफवाह से परेशान हुए पड़ोसी, सदमे में लोग

बुराड़ी के जिस घर में एक साथ एक ही परिवार के 11 लोग मौत के मुंह में समा गए वही अब उस कालोनी में रहने वालें लोग भूत प्रेत की अफवाहों से परेशान है। जिसके चलते लोगों ने पुलिस से शिकायत भी दी है। संत नगर गली नंबर-2 में रहने वाले लोगों ने विभिन्न संचार माध्यमों के जरिए फैलाए जा रहे भूत प्रेत की अफवाहों के विरोध में शनिवार को जुलूस निकाला। गली में रहने वाले वीरेंद्र त्यागी ने बताया कि वे लोग इस घटना की वजह से बेहद परेशान हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भाटिया परिवार का खत्म हो जाना किसी सदमे से कम नहीं था और अब भूत प्रेत की अफवाह फैलने से इलाके के लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

वहीं, भाटिया परिवार के ठीक बगल में रहने वाले ताराचंद शर्मा ने बताया कि वे लोग इस घटना के बाद से सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि इसमें डरने की कोई बात नहीं है, लेकिन अब विभिन्न संचार माध्यमों के जरिए अफवाह फैलाकर इस गली को कुख्यात करने की साजिश रची जा रही है। वहीं, पुलिस गली को हर तरफ से बैरिकेड लगाकर बंद कर दे रही है। इससे यहां के लोग चाहकर भी इस घटना को भूल नहीं पा रहे हैं।

कभी बुरा सपना नहीं आया

पड़ोसी सरदार अमरीक सिंह मान ने बताया कि वे भाटिया परिवार की मौत से बेहद दुखी हैं। मगर, घटना के बाद से कभी भी परिवार के लोगों को कोई बुरा सपना नहीं आया और न ही कभी डर लगा। अब बच्चे भी इन चीजों के बारे में पूछते हैं। इन अफवाहों से उनके मन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

पुलिस ने ठिकाना बदला

रविवार से लगातार भाटिया परिवार के घर पर बैठ रहे पुलिसकर्मियों ने शनिवार को अपना ठिकाना बदल दिया। अब वे गली में बैठ रहे हैं। हालांकि, मुख्य गलियों को बैरिकेड से बंद किया गया है।

घर में लगे 11 पाइप, पुलिस के लिए बने रहस्य

जिस घर में एक साथ एक ही परिवार के 11 लोग मौत के मुंह में समा गए उस घर की दिवार पर लगे 11 पाइप एक रहस्य बने हुए है। अगर हम तस्वीर में देखे तो इस तरह के पाइप किसी भी घर में नहीं लगे होते क्योंकि न तो इनसे पानी की कोई निकासी है और न ही एक साथ इतने पाइप की कोई जरूरत है। अब पुलिस एक परिवार के 11 लोगों की मौत का रहस्य पता करने के राजमिस्त्री और उसकी बेटी समेत उसके कर्मचारियों से पूछताछ की है। इसी राजमिस्त्री ने उसके घर में 11 पाइप लगाए थे।

पुलिस परिवार के रिश्तेदारों, पड़ोसियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। क्राइम ब्रांच इस मामले में अब तक 180 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस ने गीता से भी करीब दो घंटे तक पूछताछ की जो कुछ खबरों के हिसाब से स्वयंभू साध्वी है और उससे ललित मिला था। गीता राजमिस्त्री की बेटी है। इसी राजमिस्त्री ने घर में 11 पाइप लगाए थे। खबरों के अनुसार ललित हाल ही में गीता से मिला था और उसने उससे कहा था कि वह 10 जुलाई को फिर उससे मिलेगा। गीता ने पुलिस से कहा कि उसका इन मौतों से कोई लेना-देना नहीं है।