बुराड़ी कांड: ललित के प्लान से सहमत नहीं था भाई भूपेंद्र, अंतिम सांस तक चाहता था खुद को बचाना

बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों के सामूहिक रूप से मौत को गले लगाने की घटना पर एक के बाद एक कई खुलासे सामने आ रहे हैं। अब इस मामले में एक नई तस्वीर सामने आई है। जिसको देख कर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस घटना के मास्टरमाइंड माने जाने वाले ललित की योजना से उसका भाई भूपेंद्र सहमत नहीं था। साथ ही, फंदे पर लटकने के बाद भूपेंद्र ने खुद को बचाने की कोशिश की थी।

सूत्रों के अनुसार, तस्वीर के सामने आने के बाद से क्राइम ब्रांच व फॉरेंसिक टीम इस रहस्य पर से पर्दा उठाने में जुट गई हैं। तस्वीर को देखने से यह साफ हो रहा है कि भूपेंद्र ललित के कहने पर फंदे से लटक तो गया, लेकिन वो मरना नहीं चाहता था। यही कारण है कि तस्वीर में उसका हाथ लटकने के बाद फंदे से खुद को अलग करने की कोशिश करने जैसा दिखाई दे रहा है। क्राइम ब्रांच का कहना है कि तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि मौत के बाद भूपेंद्र का एक हाथ रस्सी से बंधा था व दूसरा हाथ आजाद था। इससे ऐसा जाहिर हो रहा है कि भूपेंद्र ने फंदा हटाने की नाकाम कोशिश की होगी।

500 लोगों की सूची तैयार : मामले की तह तक पहुंचने के लिए क्राइम ब्रांच हरसंभव कोशिश में जुटी हुई है। भाटिया परिवार के घर से सारे सबूतों व साक्ष््यों को इकट्ठा करने के बाद अब पुलिस ने मृतकों के मोबाइल जब्त कर उनके कॉल रिकॉर्ड निकाले हैं। पुलिस के अनुसार, इन कॉल रिकॉर्ड के आधार पर पूछताछ के लिए कुल 500 लोगों की सूची तैयार की गई है।

क्राइम ब्रांच इस मामले में अब तक 180 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इसमें रिश्तेदार, पड़ोसी, प्रियंका का मंगेतर और उसका परिवार शामिल हैं। पुलिस ने ललित की बहन सुजाता और बड़े भाई से पूछताछ के लिए भी सवालों की सूची बना ली है, जिनके जवाब इस मामले को सुलझाने में बहुत अहम साबित हो सकते हैं।
सवालों की सूची
- ललित का परिवार किसी बाबा के संपर्क में था?
- परिवार के लोग अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र पर विश्वास करते थे?
- ललित ने कभी पिता की आत्मा से बातचीत की बात बताई थी ?
- घर से मिले रजिस्टर के बारे में आपको कोई जानकारी थी?
- पिता की आत्मा से ललित की बातचीत होने की बात क्या परिवार के किसी सदस्य ने कभी आपको बताई थी?
- परिवार का कौन सा सदस्य सबसे ज्यादा परेशान नजर आता था?