बुराड़ी कांड - 11 मौतों की मिस्ट्रीः इन सवालों के अब तक नहीं मिले जवाब

राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में संत नगर के एक घर में रविवार को एक साथ 11 लोगों की सामूहिक हत्या से सनसनी फैल गई है। मरने वालों में से नौ की आंखों पर पट्टी बंधी थी और वे घर की पहली मंजिल पर लॉबी के जाल से लटके हुए थे। एक महिला का शव कमरे के गेट से लटका हुआ था, जबकि बुजुर्ग महिला का शव जमीन पर अलग कमरे में पड़ा था। 11 लोगों के शवों का पोस्टमार्टम रविवार शाम 6 बजे से देर रात तक हुआ। तीन-तीन डॉक्टरों के दो मेडिकल बोर्ड शवों का पोस्टमार्टम कर रहे थे। पहली बार ऐसा हो रहा है कि पोस्टमार्टम के लिए दो मेडिकल बोर्ड बनाए गए हैं। वही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा इस रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत की जांच कर रही है।

6 शवों के शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो बात सामने आई है उसमें इनकी मौत गर्दन के सहारे लटकने से बताई जा रही है। इसके साथ ही रिपोर्ट में ये बता भी सामने आ रही है कि किसी शख्स ने किसी भी तरह का विरोध नहीं किया। इसके साथ ही ये बात भी सामने आ रही है कि परिवार के सभी सदस्यों ने अपनी आंखें दान कर दी थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार ऑटोप्सी रिपोर्ट में मौत का कारण लटकना बताया गया है। किसी तरह के निशान के चिह्न नहीं मिले हैं।

अब तक नहीं मिले इन सवालों के जवाब


- दूसरे कमरे में मिली बुजुर्ग महिला का गला घोंटा गया था। यदि यह सामूहिक आत्महत्या थी तो उनकी हत्या क्यों की गई?
- क्या घर के किसी सदस्य ने सभी की हत्या करके आत्महत्या कर ली?
- घर के मुख्य दरवाजे को खुला क्यों रखा गया था? क्या हत्यारों के पास घर में आने-जाने की सुविधा थी?
- यदि कोई बाहरी व्यक्ति शामिल है तो आखिर क्यों किसी पड़ोसी ने कुत्ते के भोंकने की आवाज नहीं सुनी?
- यदि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है तो क्यों परिवार के किसी सदस्य से सुसाइड नोट नहीं छोड़ा?
- रिश्तेदारों का कहना है कि परिवार के बीच कोई विवाद नहीं था। यदि यह आत्महत्या का मामला है तो कारण क्या था?
- बहुत से मृतकों के गले में धार्मिक संदेशों के साथ चुन्नी मिली है। आखिर क्यों?
- पुलिस का कहना है कि घर में कोई चोरी नहीं हुई है क्योंकि पैसा जस का तस पड़ा है। यदि हत्यारा कोई बाहरी है तो वह पैसा लेकर क्यों नहीं गया?
- यदि यह आत्महत्या का मामला है तो मृतकों के हाथ और पांव क्यों बांधे गए थे?
- बच्चों के शव भी लटकते हुए मिले हैं। क्या बिना शोर मचाए बच्चे खुद को मारने के लिए तैयार हो गए?
- बच्चों के पैर जमीन छू रहे थे। क्या उन्हें मारने के बाद उनके शव को लटकाया गया है?
- उनके चेहरों को क्यों ढंका गया था?
- क्या परिवार को जहर दिया गया?