बूंदी / चार दलित महिलाओं का रेप करने वाला ढोंगी बाबा गिरफ्तार, दो अन्य साथियों की भी हुई गिरफ्तारी

राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) शहर में एक ढोंगी बाबा द्वारा चार दलित महिलाओं का यौन शोषण कर उनसे भारी-भरकम राशि ऐंठने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिलाओं द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद महिला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी सत्यनारायण गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपी ढोंगी बाबा के दो साथियों को भी धर दबोचा है। पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि ढोंगी बाबा से उनकी मुलाकात 10 महीने पूर्व मजदूरी करने के दौरान हुई थी। ढोंगी बाबा ने उनसे अपने शरीर में देवता आने का झांसा दिया था। इसके बाद देवता को खुश करने के बहाने रात में चढ़ावे के साथ उनमें से एक महिला को बुलाकर आरोपी ढोंगी बाबा ने उसके साथ रेप किया। उसके बाद देवता के खुश हो जाने पर महिला की राशि दोगुनी हो जाने और पुत्र विहीन महिला को बेटा होने का भी झांसा दिया। ढोंगी बाबा के झांसे में आकर पीड़ित महिला ने अपनी छोटी बहन, उसकी पुत्र विहीन 22 वर्षीय बेटी और अपनी समधन की राशि दोगुनी करवाने के लिए बारी-बारी से ढोंगी बाबा के पास चढ़ावा देकर रात में भिजवाया। ढोंगी बाबा ने इन सबसे भी बारी-बारी से रेप किया

पीड़ितों का यह भी आरोप है कि इस दौरान ढोंगी बाबा ने अपने चार सहयोगियों की मदद से उनके वीडियो बनवा लिए। जिसके दम पर उन्होंने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। शोषण का मामला यहीं नहीं थमा। ढोंगी बाबा ने चारों महिलाओं का अपने साथियों से भी यौन शोषण (रेप) करवाना शुरू कर दिया। अंत में परेशान होकर पीड़ित महिलाओं ने ढोंगी बाबा के बुलाने पर रात में जाना बंद कर दिया तो बाबा और उसके साथियों ने उनके अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे।

महिला थाना प्रभारी अंजना नोगिया से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात चार महिलाओं ने थाने पहुंचकर सत्यनारायण गुर्जर नाम के ढोंगी बाबा द्वारा देवता को खुश करने का झांसा देकर उनसे रेप की शिकायत दर्ज कराई थी।

डीएसपी गोपीचंद मीणा द्वारा मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर मुख्य आरोपी सत्यनारायण गुर्जर को उसके गांव काली तलाई के पास स्थित जंगलों से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी ढोंगी बाबा की निशानदेही पर महिलाओ के अश्लील वीडियो बनाने वाले रामप्रकाश मीणा और विकास मीणा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले में अधिक जानकारी जुटाने के लिए तीनों से गहनता से पूछताछ की। पुलिस गुरुवार को गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।