BJP ने कहा - आम जनता की उम्मीदों वाला बजट, विपक्ष बोला- महंगाई-बेरोजगारी की तो इसमें बात ही नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। ये मोदी 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट था, ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तमाम बड़े ऐलान किए गए। अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। भाजपा इसे आम जनता की उम्मीदों का बजट बता रही है, तो विपक्ष ने इसे निराशाजनक बताया है।

बजट से मजबूत नींव का निर्माण होगा: नरेंद्र मोदी, पीएम

बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के निर्माण की मजबूत नींव रखेगा। हर वर्ग का सपना पूरा होगा। यह बजट गरीब, मध्यम वर्ग, किसान सहित आकांक्षी समाज के सपनों को पूरा करेगा। परंपरागत रूप से अपने हाथों से देश के लिए मेहनत करने वाले 'विश्वकर्मा' इस देश के निर्माता हैं। पहली बार 'विश्वकर्मा' के प्रशिक्षण और सहायता से संबंधित योजना बजट में लाई गई है।

बजट में सिकलसेल एनीमिया को 2047 तक खत्म करने का लक्ष्य: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया

स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए इस बजट में महत्वपूर्ण घोषणा हुई। स्वास्थ्य क्षेत्र में रिसर्च करने वालों के लिए सरकारी लैब खोले जाएंगे। हमारे जनजातीय जनसंख्या में सिकलसेल एनीमिया एक बहुत बड़ी बीमारी है। इस बजट में घोषणा की गई है कि सिकलसेल एनीमिया को खत्म करने के लिए मिशन मोड में काम किया जाएगा और 2047 तक इसे खत्म किया जाएगा। देश जब आजादी की शताब्दी मना रहा हो तब सिकलसेल एनीमिया से मुक्त हो।

अमृत काल का पहला बजट लोक कल्याणकारी- जे.पी. नड्डा, BJP अध्यक्ष

अमृत काल का पहला बजट लोक कल्याणकारी है, यह गरीब किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, वंचितों, आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। यह बजट बच्चों की पढ़ाई, मिडिल क्लास की कमाई और बुजुर्गों की भलाई पर बल देने वाला है।

बजट में हर लोगों का ध्यान रखा गया- CM शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये बजट प्रधानमंत्री के संकल्प और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को पूरा करने वाला बजट है। एक गौरवशाली और वैभवशाली भारत के निर्माण का बजट है। इस बजट में समाज के हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया।

बजट में महिलाओं का सम्मान बढ़ा: स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं PM मोदी का आभार व्यक्त करना चाहती हूं। मैं बजट को बारीकी से नहीं देखूंगी। आज की घोषणाओं के अनुसार मैं मानती हूं कि बजट में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है। मैं बच्चों और किशोरों के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा का भी स्वागत करती हूं। डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा से डिस्ट्रिक्ट लेवल पर बच्चे कैसे पढ़ेंगे और बढ़ेंगे, इसका उल्लेख किया गया है। नारी शक्ति एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कैसे कर सकती है, इसका प्रतिबिंब आज के बजट में दिखता है।

समाज के हर वर्ग को राहत देने वाला बजट: मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री, हरियाणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा- अमृतकाल का पहला बजट बहुत क्रांतिकारी है, ये समाज के हर वर्ग को राहत देने वाला है। खासकर मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में राहत दी गई है, जो टैक्स स्लैब बनाया गया है वो राहत देने वाला है। युवा, महिला, सीनियर सिटीजन सभी को इस बजट में राहत दी गई है।

यह बजट नहीं, इलेक्शन स्पीच है: मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष

बजट 2-4 राज्यों के चुनाव को देखते हुए पेश किया गया है। यह बजट नहीं इलेक्शन स्पीच है। उनकी जो भी बातें उन्होंने बाहर कही है वैसे जुमले इस बजट में डालकर इसे दोहराया गया है। बजट में महंगाई और मुद्रा स्फ़ीति में इजाफा है जिसपर ध्यान देना चाहिए था। उन्होंने कहा था कि वे हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे। सरकारी भर्तियों के लिए भी कुछ भी नहीं हुआ। गरीब, बेरोजगार के लिए इस बजट में कुछ नहीं है।

बजट आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट का रिपिटीशन: कार्ति चिदंबरम, कांग्रेस सांसद

बजट का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रपति के अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट का रिपिटीशन है। टैक्स में किसी भी तरह की कटौती का स्वागत है। लोगों के हाथ में पैसा देना अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका है।

बजट में बेरोजगारी-महंगाई की बात नहीं: शशि थरूर, कांग्रेस सांसद

बजट में कुछ चीजें अच्छी थीं, मैं इसे पूरी तरह नेगेटिव नहीं कहूंगा, लेकिन अभी भी कई सवाल उठते हैं। बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं था। सरकार मजदूरों के लिए क्या करने जा रही है? बेरोजगारी, महंगाई की बात भी नहीं की गई।

कल्याणकारी योजनाओं और सब्सिडी पर पैसा खर्च नहीं किया जा रहा: महबूबा मुफ्ती, पीडीपी चीफ

बजट पर PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह वही बजट है जो पिछले 8-9 साल से आ रहा था। टैक्स बढ़ाए गए, कल्याणकारी योजनाओं और सब्सिडी पर पैसा खर्च नहीं किया जा रहा है। कुछ साठगांठ वाले पूंजीपतियों और बड़े कारोबारियों के लिए टैक्स वसूला जा रहा है। जनता को टैक्स से फायदा होना चाहिए, लेकिन इससे उसकी कमर टूट रही है। PDP चीफ ने कहा कि आम लोगों को लाभ पहुंचाने के बजाय कल्याणकारी योजनाओं और सब्सिडी को खत्म किया जा रहा है। जो लोग गरीबी के स्तर से ऊपर उठ गए थे, वे फिर से गरीबी के स्तर से नीचे आ गए हैं।

ये चुनावी बजट: डिंपल यादव, सपा सांसद

ये चुनावी बजट है, किसानों के लिए कुछ नहीं है। किसानों की एमएसपी की बात नहीं की है। रेलवे को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है। आधी से ज्यादा आबादी गांव में बसती है, लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया है। ये बहुत ही निराशाजनक बजट है।

बजट में सिर्फ फैंसी घोषणाएं- केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस महासचिव

यह बजट देश की वास्तविक भावना को संबोधित नहीं कर रहा है जो कि महंगाई और बेरोजगारी है। इसमें केवल फैंसी घोषणाएं थीं जो पहले भी की गई थीं, लेकिन कार्यान्वयन के बारे में क्या? पीएम किसान योजना से सिर्फ बीमा कंपनियों को फायदा हुआ, किसानों को नहीं।