Reliance Jio से टक्कर लेने के लिए सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने एक शानदार प्लान पेश किया है। BSNL का यह स्पेशल टैरिफ वाउचर (एसटीवी) यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डाटा दे रहा है। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। वहीं, BSNL के इस प्लान की कीमत 118 रुपये है।
BSNL का यह प्लान एक अप्रैल से शुरू हो रहा है। तमिलनाडु और चेन्नई सर्किल के लिए पेश किए गए इस प्लान में यूजर्स को मुफ्त में रिंग टोन की सुविधा भी मिल रही है। हालांकि, इस प्लान को पेश करने के बाद कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि इस प्लान में मिल रही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा में रोजाना कितने मिनट कॉलिंग कर सकेंगे।
मालूम हो कि हाल ही में BSNL ने केरल सर्किल के लिए एक 551 रुपये का प्लान पेश किया था। BSNL के इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिल रहा है। इसकी वैधता 90 दिनों की होगी। इस प्लान के तहत यूजर्स को डाटा का फायदा दिया जाएगा। हालांकि, इसमें कॉलिंग के फायदे नहीं मिल रहे हैं।