BSF मनाएगी करगिल विजय दिवस समारोह, होंगे कई खास कार्यक्रम

26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय (Kargil Vijay Divas) हासिल की थी। इस दिन को हर वर्ष विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। करीब दो महीने तक चला कारगिल युद्ध भारतीय सेना के साहस और जांबाजी का ऐसा उदाहरण है जिस पर हर देशवासी को गर्व होना चाहिए। करीब 18 हजार फीट की ऊँचाई पर कारगिल में लड़ी गई इस जंग में देश ने लगभग 527 से ज्यादा वीर योद्धाओं को खोया था वहीं 1300 से ज्यादा घायल हुए थे। इस साल कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Divas) 20वीं सालगिरह पर है। बीएसएफ बीते शनिवार से एक सप्ताह के लिए कारगिल दिवस समारोह मना रहा है। इसके लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की तरफ से कई सारे खास आयोजन किए जाएंगे।

साथ ही द्रास लेह और दिल्ली में कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगाठ का जश्न मनाएगी। इसमें युद्ध स्थलों पर जीत और भारतीय सेना के संघर्ष को याद करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बता दे, जून में वायुसेना ने आज ग्वालियर एयरबेस पर टाइगर हिल पर हमले का प्रतिकात्मक ‘चित्रण’ और ‘आपरेशन विजय’ में इस्तेमाल मिराज 2000 और अन्य विमानों का प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान उन्होंने 1999 में हुए अभियान की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का नाटकीय रूपांतरण पेश किया था।