बांगलादेश से आ रहे ट्रक से मिला 3 करोड़ का सोना, BSF ने किया जब्त

बारासात। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को बड़ी कामयाबी मिली। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बांग्लादेश से सटी सीमा पर तलाशी के दौरान एक ट्रक में छिपाकर लाए जा रहे 3 करोड़ रुपए मूल्य से ज्यादा के सोने के 45 बिस्किट बरामद किए हैं। बांग्लादेश से तस्करी कर लाया जा रहा यह सोना पश्चिम बंगाल में सक्रिय सोने की तस्करी में लिप्त गिरोह के सदस्यों को सुपुर्द किया जाना था।

सोने के बिस्किट के दो पैकेट मिले


अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार को पेट्रापोल चौकी पर ट्रक की तलाशी के दौरान बीएसएफ की 145 बटालियन के कर्मचारियों को उसके विभिन्न हिस्सों में छिपाए गए सोने के बिस्किट के दो पैकेट मिले।

ट्रक चालक भी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने वाला ट्रक खाली था। हालांकि, जब तलाशी ली गई तो ट्रक से 5.24 किलोग्राम वजन के कुल 45 सोने के बिस्किट मिले। बीएसएफ ने इन्हें बरामद कर लिया। साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बांग्लादेश से सटी सीमा पर तस्करी रोकने के लिए इन दिनों 'सीमा सख्त, तस्कर पस्त' अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 145वीं बटालियन में तैनात सीमा प्रहरियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। इसी दौरान पुख्ता सूचना के आधार पर दक्षिण बंगाल सीमांत में आईसीपी पेट्रापोल पर तैनात बीएसएफ जवानों ने बांग्लादेश से भारत की ओर से आ रहे एक ट्रक को तड़के लगभग सवा चार बजे रुकवा कर तलाशी ली। इस दौरान ट्रक में गुप्त स्थान पर छिपाकर रखे गए कपड़े में टेप से बंधे सोने के 21 बिस्किट बरामद हुए।

ट्रक ड्राइवर पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिलान्तर्गत पिरोजपुर गांव निवासी शंकर बिस्वास को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसके बाद उसे कस्टम अधिकारियों को सौंपे जाने से पहले ट्रक में कुछ और बिस्किट छिपाकर रखे जाने का संदेह हुआ। इस पर मैकेनिक को बुलाकर दुबारा ट्रक की तलाशी ली गई और एक और कोने में गुप्त स्थान पर छिपाकर रखे गए सोने के 24 बिस्किट और मिले। बरामद सोने का वजन 5242.910 ग्राम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत तीन करोड़ 12 लाख रुपए से ज्यादा है।

ट्रक ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि वह गत 21 अगस्त को ट्रक में स्पॉन्ज आयरन भरकर गया था। वापसी में बांग्लादेश की आईसीपी बोनापोल की पार्किंग में सुमन मंडल नामक व्यक्ति ने उससे सम्पर्क कर पश्चिम बंगाल में 24 परगना जिले के गोपालनगर में सलाम मंडल तक पहुंचाने के लिए सोने के ये 45 बिस्किट सौंपे थे। बीएसएफ को सलाम मंडल के भारत-पाकिस्तान सीमा पर सक्रिय तस्कर गिरोह में काम करने की जानकारी मिली है।