बंगाल को अस्थिर कर रहा है BSF, दे रहा है घुसपैठियों को प्रवेश की अनुमति: ममता बनर्जी

कोलकाता। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल पर बांग्लादेश से घुसपैठियों को भारत में प्रवेश करने देने का आरोप लगाया और बीएसएफ पर राज्य को अस्थिर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में आतंकवादियों की घुसपैठ का मुद्दा भाजपा जोर-शोर से उठाती रही है। लेकिन अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने आतंकवाद के मुद्दे पर भाजपा पर पलटवार किया है और बीएसएफ पर गंभीर आरोप लगाया है।

ममता बनर्जी ने कहा कि इस्लामपुर, सीताई, चोपड़ा के रास्ते से आतंकवादी घुस रहे हैं। हमारे पास खबर है। सीमा बीएसएफ के हाथों में है। बीएसएफ की गलतियों की वजह से तृणमूल को लोग गाली न दें।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ... हम चाहते हैं कि वहां भी शांति बनी रहे और यहां भी... यह (घुसपैठ) BSF का बहुत ही आंतरिक काम है, इसमें केंद्र सरकार का भी एक ब्लू प्रिंट है, अगर केंद्र सरकार का ब्लू प्रिंट नहीं होता तो ऐसा नहीं होता...

वहीं उत्तर 24 परगना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह बयान हास्यास्पद है। पश्चिम बंगाल सरकार पहले बांग्लादेशियों के लिए लाल कालीन बिछाती है और फिर अभिषेक बनर्जी बांग्लादेश के नाम पर राजनीति करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए नर्सरी बन गया है।

उन्होंने डीजीपी राजीव कुमार को निर्देश दिया कि वे पता लगाएं कि घुसपैठिए कहां रह रहे हैं और कहा कि वह केंद्र को कड़े शब्दों में पत्र लिखेंगी।

उन्होंने कहा, वे (बीएसएफ) इसके लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। मैं डीजीपी से कहूंगी कि वे पता लगाएं कि राज्य में घुसने के बाद ये घुसपैठिए कहां रह रहे हैं।