पंजाब : सीमा पर बीएसएफ द्वारा पकड़ा गया पाकिस्तानी संदिग्ध नागरिक

भारत-पकिस्तान सीमा पर हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती हैं। इस बीच सेना और बीएसएफ के जवान हमेशा तैनात रहते हैं ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। इसी बीच डेरा बाबा नानक की सीमा पर बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) घनिए-के-बेट से बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी संदिग्ध नागरिक को पकड़ा हैं जिसकी पहचान आशिक खान (73) निवासी गांव काला कादर जिला नारोवाल, पाकिस्तान के रूप में हुई है।

बीएसएफ की 10 बटालियन के कमांडेंट ऑफिसर कुलवंत कुमार ने बताया कि पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर 50 मीटर अंदर भारतीय खेतों में आते वक्त पकड़ा गया। आशिक खान ने बताया कि वह पाकिस्तान के गांव परनेवाल में किसी शादी समारोह में शामिल होने आया हुआ था। भटकते हुए गलती से वह भारत के खेतों में आ घुसा। कमांडेट ऑफिसर ने बताया कि पूछताछ में यह सामने आया है कि यह पाकिस्तानी नागरिक गलत इरादे से नहीं आया है। उच्चाधिकारियों से विचार के बाद इसे पाकिस्तान वापस भेज दिया जाएगा।