गुरूवार की सुबह शेयर बाजार खुलते ही खासी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 140 अंकों की तेजी के साथ 37,000 के स्तर पर पहुंच गया हालांकि कुछ समय बाद थोड़ा नीचे आकर हरे निशान के साथ कारोबार करने लगा। दूसरी ओर निफ्टी ने भी आज 11172 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। आज तेल कंपनियों के शेयर कुछ नीचे हैं, वहीं निफ्टी में एसबीआई को फायदा होता दिख रहा है।
इन शेयरों में दिखा उछाल-पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा और कैपिटल गुड्स शेयरों में काफी खरीदारी हो रही है। अंबूजा सीमेंट, आईटीसी, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट,आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और इंडसइंड बैंक 2.2-0.7 फीसदी तक चढ़े हैं सिर्फ मेटल और आईटी शेयरों में दबाव दिख रहा है।
इन शेयरों में गिरावट-सन फार्मा ,एचपीसीएल, अदानी पावर,भारती इंफ्राटेल, बीपीसीएल, एचयूएल, हीरो मोटो, और टाटा स्टील 1.8-0.3 फीसदी तक गिरे हैं।
डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत
डॉलर के मुकाबले रुपये में दूसरे दिन सुधार जारी रहा। घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त के बीच निर्यातकों एवं बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से रुपया आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर 68.69 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
मुद्रा डीलरों ने कहा कि निर्यातकों एवं बैकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली बढ़ने और घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त से रुपये को समर्थन मिला। इसके अलावा, अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से भी रुपये को समर्थन मिला। कल के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे सुधरकर 68.79 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
बुधवार को अंतराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी बाजार नैस्डैक में रिकॉर्ड तेजी देखी गई। नैस्डैक कंपोजिट रिकॉर्ड स्तर पर जाकर बंद हुआ और जानकारों का मानना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को यूरोपीयन यूनियन से व्यापारिक रियायतें मिलने और तकनीकी शेयरों में मजबूती की वजह से बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा है। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 172.16 अंक या 0.68% की मजबूती के साथ 25,414.10 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 91.47 अंक या 1.17% की तेजी के साथ 7,932.24 पर बंद हुआ।