अलवर : पटरी पार करते समय राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से कटा 2 बहनों का इकलौता भाई

अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ के गंडूरा गांव में एक परिवार की खुशियां तब छिन गई जब पटरी पार करते समय 2 बहनों का इकलौता भाई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। यह हादसा बुधवार रात्रि को काली मोरी फाटक और पुलिया के बीच में हुआ था। पुलिस ने बताया कि काली मोरी फाटक और ईटाराणा पुलिया के बीच में यह रेलवे ट्रैक पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आया है। युवक के पास मोबाइल था। मोबाइल के भी टुकड़े हो गए। पुलिस का अनुमान है कि वह या तो किसी से फोन पर बात कर रहा था या फिर ईयर फोन लगाया हुआ हो सकता है। जिसके कारण उसे ट्रेन के आने का आभास नहीं हुआ। हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि अभी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

अभिषेक अपनी दोनों बहनों की तरह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। मूल रूप से वे लक्ष्मणगढ़ के गंडूरा गांव निवासी है। कई सालों से फ्रैंड्स कॉलोनी में रह रहे थे। अभिषेक की दोनों बहनों की सरकारी नौकरी लगी है। एक बहन दो साल पहले ही लिपिक पद पर नौकरी लगी। जाे फिलहाल सचिवालय जयपुर में नौकरी कर रही है। हाल में दूसरी बहन भी लिपिक पद पर चयनित हुई है। बहनों की तरह भाई भी सरकारी नौकरी की तैयारी में लगा हुआ था। अभी परिवार को यह नहीं मालूम चला है कि वह इतनी देर रात घर से कहां गया था। जिसको लेकर पुलिस का कहना है कि पड़ताल कर रहे हैं।