भारी बारिश के बाद नासिक के मंदिर में भरा पानी, देखें वीडियो; शौचालय में लगाई जिन्ना की तस्वीर

महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से गोदावरी नदी उफान पर है। जिसकी वजह से नासिक के एक मंदिर के जलमग्न होने का वीडियो भी सामने आया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मुंबई और उपनगरों में हुई भारी बारिश शहर के साथ-साथ इसके पड़ोसी जिलों ठाणे और पालघर में अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है। वहीं कुछ स्थानों पर भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है, और अगले 48 घंटों (सोमवार और मंगलवार) के लिए आइएमडी ने येलो जारी किया है, जबकि ठाणे और पालघर में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रखा गया है नारंगी अलर्ट पर।

अन्य बड़ी खबरें...

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने नाकाम की आतंकी साजिश


जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बेमिना में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की एक साजिश को नाकाम किया है। सुरक्षाबलों को पब्लिक स्कूल के पास एक संदिग्ध बैग मिला। CRPF टीम ने सड़क के डिवाइडर पर रखे एक सैंडबैग से 6 चीनी हथगोले बरामद किए। हाईवे पर काफी भीड़ होने के कारण हथगोले मौके पर नष्ट नहीं किए गए। जवानों की सूझबूझ से बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हो गई है। पुलिस ने सभी ग्रेनेड अपने कब्जे में ले लिए है।

शिमला में मेहली-शोघी बाईपास रोड बंद

हिमाचल प्रदेश के शिमला में मेहली-शोघी बाईपास रोड को लैंडस्लाइड के कारण गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, राज्य में भूस्खलन के कारण करीब 22 सड़कें और 3 नेशनल हाईवे बाधित हुए हैं।

शौचालय में लगाई जिन्ना की तस्वीर

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में लगी पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर विवाद बढ़ गया है। रविवार शाम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो हटवाने के लिए विरोध जताया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिन्ना की तस्वीर शौचालय में लगा दी। भाजपा विष्णुपुरी मंडल के मीडिया प्रभारी शिवांग तिवारी रविवार को देर रात गांधी पार्क बस स्टैंड स्थित शौचालय में युवकों के साथ पहुंचे और जिन्ना की तस्वीर गंदे स्थान पर लगा दी। शिवांग तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक जिन्ना की तस्वीर यूनियन हॉल से नहीं हटाई जाती, इसी तरह विरोध करते रहेंगे। इस दौरान तरुण शर्मा, कौशल कुमार आदि मौजूद थे। बता दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ दौरे पर आएंगे।

मुसलमान भी शाखा में आएं, हमारे विचारों को समझें : RSS प्रमुख मोहन भागवत

राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने झारखंड दौरे के दौरान धनबाद के राजकमल विद्या मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग अगर RSS से जुड़ना चाहते है तो उनका स्वागत है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग संघ की शाखा आएं और हमारे कार्यों को जानें, हमारे विचार को समझें। संघ सेवा का काम करती आ रही है। उन्‍होंने आगे कहा कि भारत एक हिन्दू राष्ट्र है, इसके लिए किसी के प्रमाण की जरूरत नहीं है। यहां के हमारे मुस्लिम समुदाय के लोग अरब से नहीं आए हैं। सभी यही के हैं, सभी के पूर्वज हिन्दू ही थे। सभी का डीएनए एक ही है। भारत के सभी लोगों का संस्कार एक है। पूजा पद्धति भले अलग हो। मोहन भागवत ने उदाहरण देते हुए कहा कि सिर्फ भारत के ही मुसलमान ईद-मिलाद-उन-नबी मनाते हैं। यह पैगंबर साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। विश्व में अन्य कहीं के मुसलमान यह नहीं मनाते। वजह यह कि उनका संस्कार अलग है और भारतीय मुसलमानों का संस्कार पूरी तरह भारतीय है, तभी तो जिस तरह हम अपने महापुरुषों के जन्मदिन और पुण्यतिथि मनाते हैं, उसी तरह वे भी मनाते हैं।

कर्नाटक के चिंतामणि में सड़क हादसे में 8 की मौत

कर्नाटक में चिंतामणि के मरनायकनहल्ली के पास रविवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां जीप और लॉरी के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हुई और 6 घायल हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, जीप में 2 बच्चों समेत 17 लोग सवार थे। ये सभी श्रीनिवासपुरा तालुक के रायलपाडु से चिंतामणि की ओर जा रहे थे।