अलवर : ट्रेन के आगे कूदकर युवक-युवती ने समाप्त की अपनी जिंदगी, टुकड़े हुए शव की बांधनी पड़ी पोटली

शनिवार को अलवर के राजगढ़ क्षेत्र में मूनपुर पुलिया के निकट एक वीभत्स नजारा देखने को मिला जिसमें युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद का नजारा बहुत भीषण था जहां पुलिस को युवती के शरीर के कई टुकड़े मिले जिन्हें पोटली बांध कर पुलिस लेकर आई। जबकि युवक के सिर में गहरी चोट थी और उसे अस्पताल में दो जने हाथों में लटका कर लेकर पहुंचे। युवक की पहचान 21 वर्षीय युवक मण्डावर के सारवाल गांव निवासी हंसराज उर्फ केशु है। जो परिवार में इकलौता था। जबकि युवती की पहचान 19 साल की राजगढ़ के नीमला गांव निवासी पिंकी पुत्री रामेश्वर मीणा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शाम चार बजे तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया

राजगढ़ पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे दोनों ने ट्रेन के आगे कदूकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके पर मोबाइल मिला। जिससे परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार युवक दो दिन से घर से गायब था। युवक 10वीं कक्षा में पढ़ता था। जबकि युवती बीए प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी। पुलिस ने बताया कि युवक की बहन का नीमली में ससुराल है। बहन के आते-जाते समय ही वह गांव की युवती पिंकी के सम्पर्क में आया। इसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग हो सकता है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी। हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।