गेम की लत: 6 साल के बच्चे ने मां के क्रेडिट कार्ड से उड़ा दिए 12 लाख रुपये

बच्चे के गेम की दीवानगी ने मां के करीब 12 लाख रुपये उड़ा दिए। यह मामला USA से सामने आया है। Wilton Connecticut (USA) में जॉर्ज जॉनसन नाम के एक बच्चे ने Apple ipad के अपने फेवरेट वीडियो गेम 'Sonic Forces' को खरीदने के लिए अपने मां के क्रेडिट कार्ड से करीब 16,000$ (लगभग 11.80 लाख) खर्च कर दिए। द न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 6 साल के इस बच्चे ने अपने गेम के लिए बूस्टर खरीदा। यह खरीदारी जुलाई महीने में की थी। बच्चे ने पहले Red Rings (1.99$) और फिर Gold Rings (99.99$) खरीदी। इन बूस्टर पर हर बार हज़ारों डॉलर खर्च करने पर प्लेयर को नए कैरेक्टर और ज़्यादा स्पीड मिलती है। Johnson (बच्चे की मां) को 9 जुलाई को इसका चला। उस समय जॉनसन ने अपने क्रेडिट कार्ड में 25 चार्ज मिले, जिसकी कुल कीमत 2,500$ (करीब 1,80,000 रुपये) थी। मां ने पाया कि ऐपल और PayPal द्वारा काफी बड़ी रकम निकाली गई है। पहले उन्हें लगा कि ये किसी तरह का फ्रॉड हुआ है, जिसके बाद उन्होंने बैंक को कॉन्टैक्ट किया।

जॉनसन ने धोखाधड़ी का क्लेम तब किया जब उनका बिल $16,293.10 (11.99 लाख रुपये) तक पहुंच गया, लेकिन वहां से उन्हें बताया गया कि ये चार्जेज़ उन्हीं के द्वारा किए गए हैं, और उन्हें इसके लिए Apple को कॉन्टैक्ट करना होगा। ऐपल से कॉन्टैक्ट करने के बाद उन्हें पता चला कि ये उसके छह साल के बेटे ने किया है। ऐपल का कहना है कि वह इसमें कोई मदद नहीं कर सकते, क्योंकि उन्हें 60 दिनों के अंदर कॉन्टैक्ट नहीं किया गया।

मां के अकाउंट पर नहीं थी कोई प्रतिबंधात्मक सेटिंग

बच्चे की मां ने बताया कि ये चार्जेज़ ऐसे बंडल हुए थे कि ये पता लगना काफी मुश्किल था कि ये किसी गेम के लिए खर्च किया गया था। मां ने स्वीकार किया कि उसने अपने अकाउंट पर कोई प्रतिबंधात्मक Settings नहीं रखी थी, क्योंकि वह उनके बारे में नहीं जानती थीं।

महिला ने कहा कि जाहिर है अगर मुझे इस तरह की सेटिंग का कुछ पता होता तो मैं अपने 6 साल के बच्चे को वर्चुअल सोने की अंगूठी के लिए लगभग 20,000 डॉलर खर्च करने की अनुमति बिलकुल भी नहीं देती।