राजस्थान : पकडे गए 500 रुपए के छह लाख के नकली नोट, दो आरोपी रिमांड पर

राजस्थान के उदयपुर में 6 लाख रुपए के नकली नाेट के साथ गिरफ्तार हुए अभियुक्त अंबामाता अहमद हुसैन काॅलाेनी लाल मगरी निवासी सद्दाम खान पुत्र रफीक खान और आमीन उर्फ सोनू पुत्र नसीम खान काे सूरजपाेल पुलिस ने बुधवार काे काेर्ट में पेश किया। काेर्ट ने दाेनाें अभियुक्ताें काे चार दिन की रिमांड पर भेजा है। एसएसपी कैलाशचंद्र बिश्नाेई ने बताया कि उदयपुर में फेंक करेंसी मामले में सूरजपाेल थाने काे नाेडल बनाया है।

मामला फेंक करेंसी का हाेने के कारण सूरजपाेल थानाधिकारी राम सुमेर काे जांच दी है। साथ ही मामले में फरार वसीम नामक अभियुक्त की तलाश में टीमाें काे मध्यप्रदेश भेजा गया है। इनके आने के बाद ही फेंक करेंसी की जानकारी मिल सकेगी। बता दें कि जिला स्पेशल टीम ने मंगलवार काे सज्जनगढ़ गेट के पास स्थित हिंद पराठा सेंटर संचालक सद्दाम से 6 लाख रुपए के 500-500 रुपए के 1200 नाेट बरामद किए थे। सद्दाम के साथ इस राशि काे लाने वाले साेनू काे दबाेच अंबामाता थाने लेकर गए थे और फिर थाना पुलिस ने दाेनाें काे गिरफ्तार किया था।