इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, कोलकाता एयरपोर्ट पर यात्रियों को उतारा

कोलकाता एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब इंडिगो की एक फ्लाइट में बम की धमकी की सूचना मिली। कोलकाता से मुंबई के लिए उड़ान भरने जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 5227 को टेक-ऑफ से ठीक पहले बम से उड़ाने की धमकी मिली। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि, सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को कोलकाता एयरपोर्ट पर एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया। आवश्यक जांच प्रक्रिया अपनाई गई और मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पूरी तरह से पालन किया गया।

यात्रियों को विमान से उतारकर सुरक्षा जांच की गई

इस फ्लाइट को दोपहर 3:30 बजे कोलकाता से मुंबई के लिए रवाना होना था, लेकिन बम की धमकी मिलने के बाद इसमें देरी हो गई। सभी यात्रियों को विमान से नीचे उतारकर उनकी व्यक्तिगत तलाशी ली गई। सीआईएसएफ (CISF) के अधिकारी यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं। इस घटना के समय कुल 186 यात्रियों में से 179 यात्री पहले ही विमान में सवार हो चुके थे। स्थिति को नियंत्रित करने के बाद अगली मुंबई के लिए रवाना होने वाली इंडिगो फ्लाइट को शाम 4 बजे रवाना किया गया।

टेक-ऑफ से पहले दी गई थी धमकी

बताया जा रहा है कि कोलकाता एयरपोर्ट पर टेक-ऑफ से पहले ही एक यात्री द्वारा बम की सूचना दी गई थी। इसके बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया और विमान को आइसोलेट कर जांच शुरू की गई।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की धमकी

इसी दिन एक और धमकी भरा मामला सामने आया, जब जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला। इस सूचना के बाद पुलिस की क्यूआरटी (QRT) टीम और एटीएस (ATS) की टीम मौके पर पहुंची और स्टेडियम में तलाशी अभियान चलाया गया।

होलकर स्टेडियम को भी दी गई थी धमकी

इससे एक दिन पहले यानी 12 मई को मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) को एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें स्टेडियम को उड़ाने की बात कही गई थी। पुलिस को सूचना मिलते ही स्टेडियम को खाली कराया गया और पूरे परिसर की गहन जांच की गई।

पुलिस के मुताबिक, 9 मई को भी एमपीसीए को इसी तरह का ईमेल मिला था जिसमें धमकी दी गई थी। हालांकि जांच में उस समय की धमकी फर्जी पाई गई थी, लेकिन बार-बार ऐसे मेल मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।