गुरुग्राम : एंबियंस मॉल में बम की धमकी, ईमेल में कहा गया 'आप में से कोई भी बच नहीं पाएगा'

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित एंबियंस मॉल, जो शहर का एक प्रमुख शॉपिंग स्थल है, को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस और बम निरोधक दस्ते को मॉल में भेजा गया, इमारत से लोगों को बाहर निकाला गया और तलाशी अभियान चलाया गया। मॉल प्रबंधन को ईमेल के ज़रिए धमकी मिली, जिसमें भेजने वाले ने दावा किया कि उसने इमारत में सभी को मारने के लिए बम लगाए हैं।

गुजरात के अहमदाबाद में अपराध शाखा ने बुधवार को 24 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर स्वतंत्रता दिवस पर बम विस्फोट की धमकी देने के आरोप में हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रारंभिक जांच के अनुसार फोन करने वाले की पहचान कुबेरनगर क्षेत्र के निवासी अरिहंत कांकरिया के रूप में हुई है, जो अपनी पढ़ाई को लेकर परेशान था और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, आरोपी ने कथित तौर पर दोपहर करीब एक बजकर 24 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया और स्वतंत्रता दिवस पर बम विस्फोट करने की धमकी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले ने यह नहीं बताया कि वह किस स्थान पर विस्फोट करेगा। अपराध शाखा ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कॉल का पता लगाया और कुछ ही घंटों में कांकरिया को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। अधिकारी ने कहा, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि वह पढ़ाई को लेकर अवसादग्रस्त है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

नोएडा के डीएलएफ मॉल को भी कराया खाली

इस बीच, नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित डीएलएफ मॉल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसके दौरान पूरे मॉल को खाली कराकर उसका निरीक्षण किया गया। नोएडा के पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह ने पुष्टि की कि मॉल की सुरक्षा की जांच के लिए यह मॉक ड्रिल थी।

डीसीपी सिंह ने कहा, डीएलएफ मॉल में सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस तरह की ड्रिल बड़े क्षेत्रों में जांच करने के लिए की जाती है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी को कोई खतरा न हो। ड्रिल में अग्निशमन सेवा, डॉग स्क्वायड और पुलिस की टीमें शामिल थीं।