रकुलप्रीत सिंह को मिला NCB का समन, कल होंगी पूछताछ; आज गोवा से मुंबई पहुंचेंगी दीपिका पादुकोण

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे एनसीबी (NCB) ने बॉलीवुड की चार बड़ी हस्तियों से पूछताछ के लिए बुधवार को समन जारी कर दिए। इनमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और रकुलप्रीत सिंह (RakulPreet Singh) शामिल हैं। रकुलप्रीत को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हालाकि, सुबह रकुलप्रीत ने कहा था कि उन्हें समन नहीं मिला है। लेकिन, अब NCB ने बताया है कि रकुलप्रीत ने समन मिलने की बात मान ली है। उन्होंने अपना एड्रेस भी अपडेट करवा दिया है। रकुल ने एनसीबी को कहा है कि वे कल यानि शुक्रवार को पूछताछ में शामिल होंगी।

बहाना बना रही थी रकुल

इससे पहले आज सुबह रकुल प्रीत सिंह ने एनसीबी का समन मिलने से इंकार किया था। जिसके बाद एनसीबी ने कहा था कि रकुल बहाना बना रही हैं। रकुल से एनसीबी अधिकारियों ने कई बार सपंर्क करने की कोशिश की। लेकिन रकुल ने एनसीबी के फोन का रिस्पॉन्स नहीं दिया। एनसीबी के अधिकारी केपीएस मल्होत्रा का कहना था कि रकुल प्रीत सिंह को समन दिया गया था और उन्हें कई प्लेटफॉर्म्स पर कॉन्टैक्ट किया गया। इसमें फोन भी शामिल है। उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। रकुल अपने फोन को नहीं उठा रही हैं।

रकुल प्रीत सिंह के अलावा सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को घर पर जाकर समन दिया गया था। इन दोनों से पूछताछ की जाएगी।

उधर, फैशन डिजायनर सिमोन खंबाटा से NCB ऑफिस में पूछताछ चल रही है। सुशांत और रिया की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी को भी बुलाए जाने की रिपोर्ट है। NCB ने मुंबई में 3 जगहों पर छापे मारे हैं। इस बारे में अभी ज्यादा डिटेल नहीं मिल पाई है।

दीपिका शूटिंग छोड़ वापस आ रहीं मुंबई

दीपिका की बात करें तो क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा के साथ दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई थी। चैट में दीपिका करिश्मा से पूछ रही थीं- माल है क्या? अब दीपिका को एनसीबी के सामने ड्रग्स को लेकर तीखे सवालों का जवाब देना होगा। खबरें हैं कि एनसीबी का समन मिलने के बाद दीपिका पादुकोण काफी टेंशन में आ गई थीं। दीपिका ने अपने परिवारवालों और लीगल टीम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। वकीलों से सलाह ली। माना जा रहा है कि दीपिका अपनी गोवा की शूटिंग को छोड़ मुंबई वापसी कर रही हैं। यहां वे एनसीबी के सामने भी हाजिर होंगी।

ड्रग्स की कितनी मात्रा पर कितनी सजा?

गांजा

1 किलो से कम बरामद हो तो छोटी मात्रा है। 1 किलो से 20 किलो के बीच इंटरमीडिएट मात्रा है। दोनों जमानती अपराध हैं। 20 किलो से ऊपर कमर्शियल मात्रा है। ये गैर जमानती है।

चरस, कोकीन, मरिजुआना और हशीश


100 ग्राम से कम छोटी मात्रा है। जमानत मिल जाती है। 100 ग्राम से 1 किलो तक हो तो जमानत फैक्ट्स के आधार पर मिलती है। 1 किलो से ऊपर होने पर जमानत नहीं मिलती।

हेरोइन

5 ग्राम से कम छोटी मात्रा है, यह जमानती अपराध है। 250 ग्राम से ज्यादा कमर्शियल मात्रा है। इसमें कम से कम 10 साल सजा का प्रावधान है।