अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती नजर आ रही है। रविवार को इस फिल्म ने शनिवार के मुकाबले 50 लाख ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। शुक्रवार को 2.10 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने शनिवार को 3.03 करोड़ का कारोबार किया था। रविवार को इसने 3.53 करोड़ का कारोबार किया। रविवार के कलेक्शन में भी हल्का उछाल देखने मिला है। अब तक फिल्म ने 8.66 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
इस फिल्म को राजकुमार गुप्ता ने निर्देशित किया है जिन्होंने गत वर्ष अजय देवगन को लेकर ‘रेड’ का निर्देशन किया था। इस फिल्म की कहानी इंटेलिजेंस ब्यूरो के ऑफिसर प्रभात कुमार की है। इंडियाज मोस्ट वांटेड में प्रभात कुमार के दमदार किरदार में अर्जुन कपूर नजर आ रहे हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि आतंकवादी को बिना हथियार के कैसे पकड़ा जाता है। ऑफिसर प्रभात कुमार और उनके चार साथी के साथ नेपाल जाते हैं। जहां वो इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी यासीन को पड़ते है। फिल्म की कहानी एक्शनथ्रिलर से भरपूर है।
गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड का मुकाबला विवेक ओबेरॉय की पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक और अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे से है।