हनुमानगढ़ : बॉडी वार्न कैमरे से सजेगी अब ट्रैफिक पुलिस की वर्दी, तुरंत मिलेगी नोक-झोंक की जानकारी

अक्सर देखा जाता हैं कि ट्रैफिक पुलिस और जनता के बीच कई बार नियमों की अनदेखी नोंक-झोंक तक पहुंच जाती हैं जहां कई बार जनता की गलती होती हैं तो कई बार पुलिस की ज्यादती। इससे जुड़े कई मामले पुलिस के पास पहुंचते हैं। इसे देखते हुए अब ट्रैफिक पुलिस को 15 बॉडी वार्न कैमरे दिए गए हैं। यदि कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है या पुलिस गलत करती है, तो इसकी तुरंत जानकारी मिल जाएगी। बॉडी वार्न कैमरा ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों की वर्दी के ऊपर लगा रहेगा। कैमरे के जरिए पुलिस और लोगों के बीच हुई बातचीत और अन्य गतिविधियों को कैद किया जा सकेगा। एक तरह से यह सीसीटीवी कैमरे की तरह काम करता है। इसमें 29 जीबी कार्ड भी लगा हुआ है। जिन चौक-चौराहों पर भीड़ ज्यादा रहती है, वहां तैनात कर्मियों को ज्यादा क्षमता वाले कैमरे दिए जाएंगे। इनमें वीडियो की क्वालिटी भी बेहतर होगी। कैमरे की गुणवत्ता इस कदर होगी कि पुलिस और लोगों के बीच हुई हर बात स्पष्ट सुनाई और दिखाई देगी।

ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज अनिल चिंदा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस थाना में 15 बॉडी वार्न कैमरे दिए गए हैं। यह कैमरे सभी चालान अधिकारियों को दिए हैं। ड्यूटी शुरू होते ही कैमरे ऑन हो जाएंगे। ड्यूटी के दौरान चालान अधिकारी कैमरा बंद नहीं कर सकता है। इसके अलावा चालान अधिकारियों का लोकेशन भी देखी जा सकेगी। धरना-प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ होने वाली धक्का-मुक्की का भी रिकॉर्ड होगा। इसके लिए जिले को 28 कैमरा युक्त हेलमेट उपलब्ध करवाए गए हैं। हेलमेट को सभी पुलिस थानों में भिजवा दिया गया है। धरना-प्रदर्शन के दौरान अगर कोई भगदड़ या मारपीट होती है तो पुलिस के पास उसकी पूरी रिकार्डिंग रहेगी। इिससे पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सकेगी। इससे पुलिस को मदद मिलेगी।

हनुमानगढ़ एसपी प्रीति जैन ने कहा कि फील्ड में रहने वाले सभी पुलिसकर्मियों को बॉडी वार्न कैमरे उपलब्ध करवाने की योजना पर काम चल रहा है। फिलहाल, ट्रैफिक पुलिस और वाहन चालकों के बीच मिलने वाली शिकायतों के मद्देनजर 15 कैमरे ट्रैफिक चालान अधिकारियों को दिए गए हैं। अगर अब इस तरह का कोई मामला सामने आता है तो तुरंत उसकी जांच करवाई जा सकती है, जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कैमरों से पुलिस के व्यवहार व कार्यशैली में पारदर्शिता भी आएगी।