मप्र : ब्लू व्हेल गेम में किशोर रेल से कटा, देश में तीन दिन में तीसरी, अब तक 7वी मौत

पूरी दुनिया में कई किशोरों और युवाओं की मौत का कारण बन चुके ब्लू व्हेल गेम का असर अब मध्यप्रदेश भी पहुंच गया है। यहां के दमोह जिले के ग्यारहवीं कक्षा के एक छात्र सात्विक पांडे ने रेल से कटकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, शनिवार की रात पथरिया फाटक क्षेत्र में एक किशोर ने रेल से कटकर जान दे दी। मृतक की पहचान सात्विक पांडे के तौर पर हुई। सात्विक के साथियों का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था। उस पर इस गेम की धुन इस कदर सवार थी कि वह दूसरा कोई खेल-खेलने को तैयार नहीं होता था।

वहीं परिजनों का कहना है कि सात्विक गणित विषय में कमजोर था, उन्हें आशंका है कि उसने हताश होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया होगा।

एक घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज से छात्र की आत्महत्या करने की तैयारी का पता चल रहा है। सात्विक पहले रेल ट्रैक पर घुटनों के बल बैठा और उसके बाद गाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई।

दमोह के पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने रविवार को बताया कि ब्लू व्हेल गेम की बात से परिजन इनकार कर रहे हैं, मगर सात्विक के मित्रों ने यह बात बताई है कि वह पिछले कई दिनों से ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था। इस आधार पर सात्विक का मोबाइल जांच के लिए साइबर सेल भेजा गया है, उसका डाटा सामने आने पर ही आत्महत्या के कारण का खुलासा हो पाएगा।

देश में तीन दिन में तीसरी अब तक 7 वी मौत

1 सितंबर : गुजरात के बनासकांठा में 20 साल के अशोक मुलाणा ने साबरमती नदी में छलांग लगाकर जान दे दी थी।

31 अगस्त : पुडुचेरी में 23 साल के MBA छात्र शशिकुमार बोरा ने हॉस्टल दे कमरे में फांसी लगा ली।

30 अगस्त : तिमलनाडु के मदुरै में 19 साल के विग्नेश में फांसी लगा ली वह बीकॉम का छात्र था उसके हाथ में ब्लू व्हले की इमेज बनी थी।

28 अगस्त : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में 13 साल के पार्थ ने फांसी लगा ली। वह 7वी कक्षा में पढ़ता था।

13 अगस्त : पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में अंकन डे का शव बाथरूम में मिला। उसने अपना सिर प्लास्टिक बैग से ढक लिया और गर्दन के पास बेग को कस कर बांध दिया।

30 जुलाई : मुंबई में 14 साल के मनप्रीत सिंह ने 5 मंजिला ईमारत से कूद कर जान दे दी।