जयपुर : एटीएम कार्ड बदलकर महिला से ठगी, खाते से उड़ाए 2 लाख रुपए

बदमाश ठगी को अंजाम देने के लिए कई तरीके आजमाते हैं जिसमें से एक हैं एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करना। इससे जुड़ा एक मामला राजधानी जयपुर में सामने आया जहां एक महिला से एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की गई और उसके खाते से 2 लाख रूपये निकाल लिए गए। मामला मालपुरा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित बीना शर्मा (56) निवासी नामदेव चौक मीणाे का मोहल्ला, सांगानेर जयपुर ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। बड़ी बात ये है कि महिला को ये पता ही नहीं चला कि उसका एटीएम कार्ड कब बदल गया। साथ ही महिला को खाते से पैसे निकलने के बाद कोई मैसेज भी नहीं मिला। पीड़ित को इस बात का पता तब चला, जब महिला 7 दिन बाद फिर से एटीएम से रुपए निकालने पहुंची।

रिपोर्ट में महिला ने बताया कि 3 मार्च को वह नगर निगम सांगानेर जोन वाली रोड पर बने SBI के एटीएम में बैलेंस चैक करने गई थी। उसके बाद 10 मार्च को वह जब पैसे निकालने गई तो एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहा था। इसके बाद वह पास स्थित बैंक की ब्रांच में गई और वहां पासबुक में एंट्री करवाई और एटीएम काम नहीं करने की शिकायत दी। शिकायत पर जब बैंक कर्मचारियों ने एटीएम कार्ड की जांच की तो पता चला एटीएम कार्ड ही दूसरा है। इधर, पासबुक एंट्री में देखा तो अलग-अलग एटीएम से 2 लाख एक हजार 241 रुपए निकाल लिए।

पुलिस ने बताया कि महिला जब वह 3 मार्च को एटीएम पर बैलेंस चैक करने पहुंची तब वहां एक युवक पहले से मौजूद था, जिसने महिला को बातों में लगाकर एटीएम कार्ड बदल लिया और उसका पासवर्ड देख लिया। इसके बाद महिला जब वहां से निकली तब तक उसे पता नहीं चला कि उसका एटीएम कार्ड बदल चुका है। इसके बाद उस युवक ने कार्ड से अलग-अलग एटीएम मशीनों से रुपए निकाल लिए।