जयपुर : पुलिस गिरफ्त में आई बलात्कार केस में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल करने वाली महिला

कई आपराधिक तत्व आम लोगों को झूठे केस में फंसा देते हैं। ऐसी ही एक महिला एक कारोबारी को दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकियां देकर ब्लेकमेलिंग करती थी जो पांच साल से फरार थी। ऐसे में एसओजी पुलिस ने कारवाई करते हुए उस महिला को पकड लिया और उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह लड़की हर जगह अपना नया नाम तथा नंबर लगातार बदलती रहती थी, इस कारण यह पुलिस गिरफ्त से अब तक फरार चल रही थी। जिसे एसओजी द्वारा तकनीकी मदद तथा मुखबिर की सूचना से शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।

एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि जयपुर एसओजी में 2016 में परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसके एक परिचित ने उसे किसी लड़की का नंबर दिया तथा बात करवाई। उसके बाद उस लड़की ने उसके साथ लगातार बातचीत कर दोस्ती कर ली तथा उससे सम्पर्क में भी रही। इसी लड़की ने बाद में पीड़ित को अपनी गैंग के दूसरे सदस्य को वकील बनाकर फोन करवाया तथा बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर रुपए ऐंठ लिए। एडीजी के मुताबिक इस केस में वकील बनकर धमकी देने वाला व्यक्ति तथा पीड़ित का वह परिचित जिसने उसे इस लड़की का फोन नंबर दिया था तथा इसकी एक अन्य साथी लड़की पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं।