आज होगा सलमान समेत इन 5 बॉलीवुड एक्टर्स की किस्मत का फैसला, सभी पहुंचे जोधपुर

गुरुवार को बॉलीवुड के पांच एक्टर्स- सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम की किस्मत का फैसला सुनाया जाएगा। 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। इसके लिए सभी आरोपी जोधपुर पहुंच चुके हैं।

सलमान खान भी अबू धाबी में फिल्म रेस-3 की शूटिंग पूरी कर भारत लौट आए हैं और वह भी कोर्ट में उपस्थित होंगे। इससे पहले 29 मार्च को जोधपुर सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री की कोर्ट में केस की अंतिम बहस पूरी की गई। इन एक्टर्स पर अक्टूबर 1998 को राजस्थान के कंकाणी गांव में दो काले हिरणों का अवैध शिकार करने का आरोप लगा है। गौरतलब है कि फिल्म की टीम उस दौरान राज्य में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग कर रही थी। जोधपुर में काला हिरण शिकार मामले में स्थानीय विश्नोई समुदाय ने लूणी थाने में केस दर्ज कराया था। सलमान के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में दो मामले लंबित थे, जिनमें अवैध हथियार (लाइसेंस अवधि समाप्त) रखने का भी मामला था। इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान खान को बरी कर दिया था । हालांकि विश्नोई समाज ने इस फैसले के खिलाफ अलग से चुनौती दी है। सलमान खान पर अब तक 4 केस दर्ज हुए थे जिनमें से 3में वो बरी हो चुके हैं। ये चौथा और आखिरी मुकदमा है। कानून विशेषज्ञों का कहना है कि सलमान अगर इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें छह साल तक की सजा हो सकती है लेकिन उन्हें आगे भी अपील करने और अदालत का दरवाजा खटखटाने का पूरा अधिकार रहेगा।