ब्लैक फंगस की चपेट में आया जम्मू-कश्मीर, पहली मौत से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

कोरोना के कहर के बाद अब ब्लैक फंगस बड़ी परेशानी बनता जा रहा हैं। ब्लैक फंगस ने अब जम्मू-कश्मीर को अपनी चपेट में ले लिया जहां शुक्रवार को 40 वर्षीय मरीज की उपचार के दौरान ब्लैक फंगस से पहली मौत हुई और इससे स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया। मृतक पुंछ जिले का रहने वाला था। जिसे 19 मई को मेडिकल कॉलेज जम्मू (GMC) में भर्ती कराया गया था। हाल ही में वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुआ था।

प्रिंसिपल जीएमसी जम्मू, डॉ शशि सूदन ने बताया कि मरीज पिछले दो दिनों से निगरानी में था। आज दोपहर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मरीज हाल ही में कोविड-19 को मात देकर ठीक हुआ था। इसके बाद वह अनियंत्रित मधुमेह से पीड़ित था।