डीग । 25 नवम्बर को राजस्थान विधानसभा के लिए वोट पड़ेंगे। चुनावी मैदान में उतरी राजनीतिक पार्टियाँ व उम्मीदवार एक दूसरे की मुखालत कर रहे हैं। राजस्थान की दो मुख्य पार्टियाँ भाजपा और कांग्रेस खुलकर एक-दूसरे का विरोध करने के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डीग में आयोजित कांग्रेस गारंटी संवाद एक सभा में भाजपा को अपने निशाने पर लेते हुए कहा की भाजपा चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम करती है। हमारी सरकार को गिराने का प्रयास किया गया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पहले राजस्थान में अकाल-सूखे पड़ते थे, पेयजल की समस्या आम थी, बेरोजगारी तथा महंगाई की मार से आमजन त्रस्त था। मगर पिछले पांच वर्षों में शिक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुए अद्भुत कार्यों से आज राजस्थान देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। 25 लाख तक का निःशुल्क बीमा, राइट टू हैल्थ, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, 1 करोड़ लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अन्नपूर्णा किट, इंदिरा रसोई योजना, 500 बǔचों की विदेश में निःशुल्क पढ़ाई, महंगाई राहत कैम्प जैसी क्रांतिकारी योजनाओं से आज प्रदेश का हर नागरिक लाभान्वित हो रहा है। अब 7 नई गारंटियों के साथ 2023 में दोबारा कांग्रेस सरकार बनाएंगे।
गहलोत शुक्रवार को डीग में कांग्रेस गारंटी संवाद के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा वो किया। पिछले पांच वर्षों में हमने न केवल बजट में जनकल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की बल्कि उन्हें धरातल पर उतारकर पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया। प्रदेश में डीग सहित 20 नए जिलों की स्थापना कर आमजन के लिए प्रशासनिक कार्यों को सुगम किया है।
गहलोत ने कहा कि आज फासीवादी ताकतों द्वारा लोकतंत्र की व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। भाजपा द्वारा चुनी हुई सरकारों को गिराने का कृत्य निंदनीय है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा और मध्यप्रदेश में हमारी सरकारें गिराई गई थीं। मगर राजस्थान में वो कामयाब नहीं हो पाए इसलिए ईडी तथा इनकम टैक्स का दुरूपयोग कर भय का माहौल बनाया जा रहा है।
ईआरसीपी पर बोले गहलोतगहलोत ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) पूर्वी राजस्थान के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इससे 13 जिलों के निवासियों की सिंचाई एवं पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा। श्री गहलोत ने कहा कि हमने लगातार केन्द्र सरकार से मांग की है कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया जाए, मगर केन्द्र सरकार ने हमेशा इसकी उपेक्षा की। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री राजस्थान से हैं और उनका राज्य के प्रति कर्तव्य बनता है कि ईआरसीपी जैसी महत्वपूर्ण परियोजना के क्रियान्वयन में सहयोग करें लेकिन उन्होंने हमेशा अपने राजनैतिक स्वार्थ को जनहित से उपर रखा है।
डीग में हुए बेहतरीन विकास कार्यगहलोत ने कहा कि डीग में महाराजा सूरजमल तथा गिरिराज महाराज का पैनोरमा बनाया जा रहा है। कन्या महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, जिला अस्पताल, अबार में सीएचसी, कुम्हेर में नर्सिंग कॉलेज के साथ 100 बैड का अस्पताल, कुम्हेर में स्वतंत्र मंडी, कुम्हेर में 220 केवी जीएसएस, डीग में अम्बेडकर छात्रावास, डीग-कुम्हेर में खेल स्टेडियम, चंबल परियोजना का पानी डीग तथा कुम्हेर तक पहुंचा है, कुम्हेर-डीग बाईपास सहित विभिन्न जनकल्याणकारी विकास कार्य हुए हैं।
इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह, डीग प्रत्याशी विश्वेन्द्र सिंह, राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, नगर प्रत्याशी वाजिब अली सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।