महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक विजय कुमार देशमुख को पीएफआई के एक नेता ने हाथ से पत्र लिखकर जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं, इस पत्र में अयोध्या और मथुरा को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। टाइम्स नाऊ की खबर के मुताबिक, बीजेपी विधायक विजय कुमार देशमुख ने इस धमकी भरे पत्र को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार, विधायक विजयकुमार देशमुख ने कथित पीएफआई नेता मोहम्मद शफी बिराजदार के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है, जिसमें दावा किया गया है कि पीएफआई पर सरकार के प्रतिबंध से नाराज होकर पीएफआई नेता ने उन्हें सिर काटने की धमकी दी। बता दें कि बीते दिनों ही केंद्र सरकार ने टेरर लिंक होने की वजह से पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर पांच साल के लिए बैन लगाया था और छापेमारी कर इसके सैकड़ों कैडर को गिरफ्तार किया था।
भाजपा विधायक ने अपनी शिकायत दावा किया कि पीएफआई सदस्य ने कथित तौर पर आत्मघाती हमलावरों द्वारा अयोध्या राम मंदिर और कृष्ण जन्मभूमि मंदिर जैसे प्रमुख हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने की धमकी दी है। आरोपियों ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य नेता उनके रडार पर हैं। साथ ही इस पत्र में दावा किया गया है कि अयोध्या, काशी, मथुरा में भी धमाका किया जाएगा।अब अंजाम भुगतना पड़ेगा
धमकी वाले पत्र में कहा गया है कि सरकार ने पीएफआई पर पाबंदी लगाकर सही नहीं किया, अब अंजाम भुगतना पड़ेगा। इतना ही नहीं, पत्र में सिमी का भी जिक्र किया गया है। फिलहाल, सोलापुर पुलिस इस मामले और पत्र की सत्यता की जांच में जुट गई है।