शाहीन बाग पर BJP का हमला, आतंकी संगठन ISIS से कर डाली तुलना

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार के दौरन शाहीन बाग को निशाने पर लेकर लगातार बयान दे रही है। ताजा बयान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरुन चुघ का सामने आया है। चुघ ने ट्वीट में शाहीन बाग की तुलना आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से कर डाली है। चुघ ने ट्वीट किया कि हम दिल्ली को सीरिया नहीं बनने देंगे और उन्हें आईएसआईएस के मॉड्यूल की तरह काम नहीं करने देंगे जहां महिलाओं और बच्चों को इस्तेमाल किया जाता है। वह मुख्य रास्तों को ब्लॉक करके दिल्ली के लोगों के दिमाग में डर पैदा करना चाहते हैं लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम दिल्ली को जलने नहीं देंगे।

इतना ही नहीं उन्होंने अनुराग ठाकुर के उस बयान का भी समर्थन किया है जिसके लिए ठाकुर पर कार्रवाई का जा चुकी है। चुघ ने ठाकुर के बयान को हैशटैग करते हुए ट्विट में लिखा कि देश के गद्दारों को... गलत नहीं है। भारत की अखंडता को किसी को भी तोड़ने नहीं देंगे। शाहीन बाग का मतलब शैतान बाग है। भारत में हाफिज सईद के विचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बता दे, बुधवार को चुनाव आयोग अनुराग ठाकुर के इसी बयान पर करवाई करते हुए उन्हें पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटा देने का आदेश दिया था।

बीजेपी के दूसरे नेता भी शाहीन बाग को निशाने पर लेकर बयान दे रहे है। नजफगढ़ की रैली के दौरन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आपका एक वोट देशभर में यह संदेश देने वाला है कि नजफगढ़ शाहीन बाग वालों के साथ है या भारत माता के बेटों के साथ।

वहीं बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग की तुलना कश्मीर से कर दी। वर्मा ने तो यहां तक कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो एक घंटे के भीतर शाहीन बाग को खाली करा दिया जाएगा। प्रवेश यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा, 'दिल्ली के लोगों को सोच-समझकर फैसला लेना होगा। ये लोग आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों को उठाएंगे, रेप करेंगे, उनको मारेंगे।'

इतना ही नहीं प्रवेश वर्मा ने अपने एक बयान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना आतंकी और नक्सली से कर डाली। वर्मा ने कहा कि जैसे नक्सली और आतंकी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं वही काम दिल्ली के सीएम भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा जैसे आतंकी और नक्सली देश को नुकसान पहुंचाते हैं। सड़कों को तोड़ते हैं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, वही काम सीएम अरविंद केजरीवाल भी कर रहे हैं। नक्सली देश को नुकसान पहुंचाते हैं और अरविंद केजरीवाल भी वही कर रहे हैं। आतंकी भी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं। केजरीवाल जैसे आतंकवादी देश में छुपे बैठे हैं। हमें तो सोचने पर मजबूर होना पड़ता है हम कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों से लड़ें या फिर केजरीवाल जैसे आतंकवादियों से इस देश में लड़ें।

हालाकि, बुधवार को चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर के साथ प्रवेश वर्मा पर भी बयानों को लेकर करवाई की है। उन्हें भी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटा देने का आदेश दिया है।