राहुल को भाजपा ने लिया आड़े हाथ, कहा - आप जर्मनी जाकर चीन-चीन करते हैं और आपके मंत्री पाकिस्तान-पाकिस्तान करते हैं

जर्मनी Germany के हैम्बर्ग स्थित बुसेरियर समर स्कूल में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कांग्रेस Congress President अध्यक्ष राहुल गांधी Rahul Gandhi ने केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए और कहा कि मोदी सरकार Modi Government ने नोटबंदी और जीएसटी के जरिए अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा, 'सरकार सिर्फ नोटबंदी पर नहीं रूकी, बल्कि इसके तुरंत बाद जीएसटी को बुरी तरह लागू किया गया। इसके चलते हजारों उद्योग-धंधों पर ताला लग गया।'

मगर अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से जवाबी हमला किया गया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा Sambit Patra ने कहा कि राहुल गांधी जी ने पुन: राहुल गांधी जैसा व्यवहार किया है। राहुल गांधी ने जर्मनी के भाषण में हिंदुस्तान को तुच्छ दिखाने की कोशिश की। संबित पात्रा ने आगे कहा कि राहुल जी आलू-बर्गर जैसे विषय पर आपके बयान पर हम कुछ नहीं कहते, मगर आपने जो जर्मनी में बयान दिया है, उस पर सफाई मांग रहे हैं। इसके अलावा भाजपा ने उनके पूरे भाषण को झूठ और फरेब का पुलिंदा करार दिया।

बुधवार को राहुल गांधी जी ने अल्पसंख्यकों को नौकरी ना मिलने पर आतंकवाद और इस्लामिक स्टेट को सही ठहराने की जो कोशिश की वो गलत भयावह है। राहुल ने कहा था कि सीरिया और इराक ने अमेरिका के दबाव में एक समुदाय को नौकरी नहीं दी। जिसकी वजह से उन्होंने आईएसआईएस नाम का संगठन बना लिया। यदि आप अल्पसंख्यक युवाओं को विजन नहीं देंगे तो कोई और उन्हें विजन देगा। इसपर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि राहुल ने आतंकवाद और इस्लामिक स्टेट को जायज ठहराने की जो कोशिश की है वह गलत और भयावह है। यह अल्पसंख्यकों के प्रति अन्याय है। आपको इसपर सफाई देनी होगी। अल्पसंख्यकों को नौकरी नहीं मिलेगी तो विजन आईएसआईएस देगा देश में? ये देश के अल्पसंख्यकों के प्रति अन्याय है। राहुल जी आपको सफाई देनी होगी, देश मे आतंक फैल सकता है क्योंकि देश में ऐसा कोई विजन नही है।

राहुल गांधी ने कहा कि 70 साल पहले भारत जातियों में बंटा हुआ था। दलित-पिछड़ी जातियों को काफी भेदभाव झेलना पड़ता था, लेकिन भारत में धीरे-धीरे बदलाव हुआ। काफी हद तक यह बदलाव संविधान में दिए गए ‘एक व्यक्ति, एक मत’ के विचार से आए। उन्होंने कहा कि अब दलितों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों को सरकार से कोई फायदा नहीं मिलता। उनको फायदा देने वाली सारी योजनाओं का पैसा बड़े कॉर्पोरेट के पास जा रहा है। इसपर जवाब देते हुए भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी ने झूठ बोला है। दलितों को मजबूत करने के लिए सरकार मानसून सत्र के दौरान विधेयक लाई थी। हमारी सरकार के दौरान मनरेगा सफल रही जो पकी सरकार के दौरान विफल थी। हमने मनरोगा के तहत सबसे ज्यादा महिलाओं को काम मिला है।

संबित पात्रा ने आगे कहा कि राहुल जी आपने कहा कि दलितों को बचाने के कानून को मोदी जी ने निरस्त कर दिया। आप पूरी तरह से झूठ बोलते हैं। सरकार ने दलितों के लिए मजबूत कानून मॉनसून सेशन में लाया। आपने दूसरा झूठ बोला कि सरकार फ़ूड सिक्योरिटी कमजोर कर रही है। जबकि 36 राज्यो में लोगों को फूड सिक्योरिटी मिल रही है। तीसरा झूठ यह कि मनरेगा को कमजोर किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि राहुल जी आपके समय में मनरेगा विफल था मोदी सरकार में मनरेगा सफल है। आपने चौथा झूठ यह कहा कि गरीबों का पैसा कॉरपोरेट को दिया जा रहा है, जबकि आपके ही पिता राजीव जी ने कहा था कि 1 रुपया भेजते हैं तो 85 पैसे कांग्रेसी खा जाते थे और ये पैसा राहुल जी आपके परिवार के पास है।

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को संसद में गले लगाने पर उनकी पार्टी के ही कुछ नेता नाराज थे। उन्होंने कहा कि लेकिन मैंने नफरत का जवाब प्यार से दिया है। भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में नफरत की बजाए चर्चा होनी चाहिए। घृणा से इसका जवाब देना मूर्खता है। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पिता राजीव गांधी को मारने वाले प्रभाकरण की मौत पर उन्हें और बहन प्रियंका को दुख नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि उन्होंने उसके बच्चों में खुद को देखा। जिस तरह अपने पिता को खोने की वजह से मैं रो रहा था उसी तरह वह भी रोए होंगे। पात्रा ने कहा कि राहुल जी आपके भाषण के दौरान मैंने केवल तीन शब्द चीन-चीन सुना। आप जर्मनी जाकर चीन-चीन करते हैं और आपके मंत्री पाकिस्तान-पाकिस्तान करते हैं। क्या आपकी पार्टी में कोई हिंदुस्तान-हिंदुस्तान करता है?

संबित पात्रा ने फिर कहा कि राहुल जी आपने बड़ी बात कही। महिलाओ के बारे में जो आपने कहा उसके लिए माफी मांगीं चाहिए। आपने कहा इंडियन संस्कृति की वजह से महिलाओ के साथ गड़बड़ी हो रही है। आप मानसिकता की बात कर सकते थे लेकिन संस्कृति की बात कर आपने भारत को कम आंकने की कोशिश की। राहुल जी अपकी मां विदेश से आती हैं। 19 साल तक पार्टी की अध्यक्ष रहीं, क्या देश में संस्कृति नही है? राहुल गांधी जर्मनी में चाइना-चाइना और नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान पाकिस्तान करते रहे, तब कांग्रेस पार्टी में कोई हिंदुस्तान-हिंदुस्तान करने वाला है कि नहीं।