राफेल लड़ाकू विमान सौदे Rafale Deal पर मचे सियासी भूचाल में जहा कांग्रेस Congress लगातार नरेन्द्र मोदी सरकार Narendra Modi पर धावा बोल रखा है वही अब सरकार के अन्दर से भी आवाजे उठने लगी है। राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर मचे सियासी भूचाल के बीच बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा Shatrughan Sinha ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राफेल विवाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साख पर बट्टा लगा है।
सरकार को राफेल के मामले में जवाब देना चाहिए- शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सरकार को राफेल के मामले में जवाब देना चाहिए। पटना साहिब से बीजेपी सांसद ने कहा कि सच कहना कोई खिलाफत नहीं है और सिद्धांतों में बात करना कोई बगावत नहीं है। उसके बावजूद अगर सच कहना बगावत है तो मैं बागी हूं। क्योंकि मैं सच के आधार पर बात करता हूं। मुझे किसी व्यक्ति विशेष से कोई शिकायत नहीं है। मैं भारतीय जनता पार्टी का जरूर हूं, लेकिन इससे पहले मैं भारत की जनता का हूं। बिहार की जनता का हूं। बिहार की जनता के प्रति मेरी जिम्मेदारी है। उनके प्रति मेरी जवाबदेही।
- शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष और लोगों का ध्यान इस महत्वपूर्ण मुद्दे से भटका रही है। बीजेपी सांसद ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर सरकार से सवाल कुछ और हो रहे हैं मगर जवाब कुछ और ही मिल रहा है।
- शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बात की आशंका जताई कि राफेल डील का मुद्दा आने वाले विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव पर भी हावी रहेगा और इसका असर देखने को मिलेगा।
- उन्होंने कहा कि आप सिर्फ इनका जवाब दें दे कि 126 विमानों की बात हुई थी। हमने 36 पर समझौता क्यों किया? किन शर्तों पर समझौता किया? दाम इतने क्यों बढ़ा दिए गए? एक झूठ या एक सच को छुपाने के लिए हम 10 झूठ बोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए।
- उन्होंने कहा कि मेरी आदत है कि सिद्धांतों से समझौता नहीं करने की। मेरी आदत है सच को सच कहने की। मेरी आदत है कि अगर कोई तारीफ करता है, भले ही वह विपक्षी पार्टी के हो या फिर तारीफ के लायक काम करें तो मैं उनकी तारीफ करता हूं। और वह शिकायत करें या गड़बड़ करें, या फिर अपने लोग ही गड़बड़ करें तो मैं जरूर सफेद को सफेद और काले को काला कहता हूं।
- उन्होंने कहा कि राफेल मुद्दे पर मैं यह नहीं कह रहा हूं कि कौन दोषी है और कौन नहीं। वह तो जांच के बाद पता चलेगा। लेकिन जो कुछ बातें सीधी-सीधी पूछी जा रही है, वह राष्ट्रहित में और देशहित में जवाब दें। आप राहुल गांधी को जवाब नहीं देना चाहते हों, या विपक्ष पार्टियों को जवाब नहीं देना चाहते हैं तो नहीं दें, लेकिन पूरे देश में चिंता इस तरह फैली हुई है कि क्या वजह है कि राफेल डील 13 दिन पहले जो कंपनी बनाई गई उसके हवाले कर दी, वह भी एचएएल जैसी कंपनी को छोड़कर। क्या वजह है सिर्फ आप यही बता दो। आप दाम भी नहीं बता रहे हो। फिर उसके बाद आप कहते हैं कि जो डील यूपीए के समय हुई थी हमने उससे 9 प्रतिशत सस्ता में यह डील किया।
- शत्रुघ्न सिन्हा ने हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को चोर के जाने को लेकर आपत्ति दर्ज की और कहा कि किसी पर हमला करते हुए भाषा की गरिमा और शब्दों का चयन ठीक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस वक्त कबूतर की तरह है जो अपनी आंखें बंद कर चुकी है और उसे यह पता नहीं है कि सामने से बिल्ली आ रही है।
- बीजेपी सांसद ने कहा कि सरकार अगर खुद अपनी जांच के लिए खुद एजेंसी तय कर दे तो एक सवालिया निशान रह जाएगा। जनता इसपर भरोसा नहीं करेगी। मेरा मानना है कि जांच जेपीसी से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जेपीसी में हमारा बहुमत है, लेकिन जेपीसी से जो बात निकलेगी वह दूर तलक जाएगी। सच्चाई को सामने आना ही होगा। अभी देर कर रहे हैं, राफेल का सवाल लोगों को परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि राफेल कहीं बोफोर्स का 'ग्रेट ग्रैंड फादर' न बन जाए।
- उन्होंने कहा कि जो लोग सवाल कर रहे हैं, वह राष्ट्रहित में कर रहे हैं, जनहित में कर रहे हैं, देशहित में कर रहे हैं। देश का पैसा, टैक्सपेयर्स का पैसा लेकर देश के जवानों और शहीदों के साथ मजाक करना और अचानक उनलोगों को ठेका दे देना जिसे डिफेंस के हवाईजहाज बनाने का अनुभव भी नहीं हो वह भी दाम इतना बढ़ाकर। आप सिर्फ इन सवालों का जवाब दे दें।