BJP सांसद का विवादित बयान, कहा - शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों के साथ बलात्कार करेंगे

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों को एक घंटे में हटाया जा सकता है। ऐसा कहना है भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का। पश्चिम दिल्ली से सांसद वर्मा दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए विकासपुरी में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरन उन्होंने कहा, ' वहां (शाहीन बाग में) लाखों लोग जमा होते हैं, दिल्ली के लोगों को सोचना होगा, और फैसला करना होगा, वे आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों के साथ बलात्कार करेंगे, उन्हें कत्ल कर देंगे, आज ही वक्त है, कल मोदी जी और अमित शाह आपको बचाने नहीं आ पाएंगे...

प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का कहना है कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है तो सरकारी जमीन पर बनीं मस्जिदों को एक महीने में हटा देंगे। सांसद ने कहा, 'यह केवल एक मात्र चुनाव नहीं है। यह देश की एकता पर फैसला करने का चुनाव है। अगर भाजपा 11 फरवरी को सत्ता में आती है तो आपको एक घंटे के भीतर वहां पर एक भी प्रदर्शनकारी नजर नहीं आएगा। और एक महीने के भीतर सरकारी जमीन पर बनी एक भी मस्जिद को हम नहीं छोड़ेंगे।'

बता दे, पिछले करीब 40 दिनों से नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी है। यह प्रदर्शन दिल्ली विधानसभा चुनाव में आर-पार की जंग का मसला बन चुका है। शाहीन बाग के मसले पर बीजेपी नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं और इसे राजनीतिक साजिश का हिस्सा बता रहे हैं। सोमवार को ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया था कि शाहीन बाग में देश को तोड़ने वाले बैठे हैं, जो टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं।