इफ्तार पार्टी पर भड़के भाजपा विधायक, बोले- वोट के लिए बन रहे भिखारी

विवादित बयानों के लिए जाने वाले विधायक टी राजा सिंह लोध ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है उन्होंने कहा है कि नेता सिर्फ वोटों की भीख के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह कभी इस तरह का आयोजन नहीं करेंगे और न ही कभी ऐसे आयोजनों में जाएंगे।

तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक लोध ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा कि 'इन दिनों कई नेता इफ्तार पार्टियों का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें वह मुस्लिम टोपी और सेल्फी खिंचवाते नजर आते हैं। वहीं जो इन आयोजनों में शिरकत करते हैं वह 'वोट के भिखारी' हैं। क्या ऐसे ही सबका विकास होगा?'

उन्होंने आगे कहा 'हिंदू धर्म में सबका सम्मान करने की सिख दी जाती है। लेकिन अन्य धर्मों में हिंदुओं को काफिर कहा जाता है, इसलिए मैं ऐसे लोगों के साथ इफ्तार जैसे आयोजन में नहीं बैठ सकता हूं।'

इससे पहले टी राजा ने कहा था कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बीते दिनों इफ्तार पार्टी पर 66 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। उन्होंने अल्पसंख्यकों को रिझाने के लिए इतनी बड़ी रकम खर्ची की।