मोबाइल फोन में देखकर भरी सभा में मंच पर ही शेविंग करने लगे मनोज तिवारी, वजह पूछने पर कही ये बात

दिल्ली में रविवार को एक जनसभा में दो घंटे देर से पहुंचे दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) मंच पर ही शेविंग करने लगे। उन्होंने मोबाइल फोन में देखकर शेविंग की। इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो वह दो दिन से बेहद व्यस्त थे। रविवार होने के बावजूद सुबह तड़के से कई कार्यक्रम में व्यस्त रहे और इसकी वजह से उन्हें समय नहीं मिल पाया। इसलिए जब बुराड़ी वाले कार्यक्रम में वह पहुंचे तो मंच पर ही शेविंग करने लगे। उन्होंने कहा कि आखिर ये भी तो स्वच्छता अभियान है। दरअसल, मनोज तिवारी ने बुराड़ी से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव से पहले इन कॉलोनियों को नियमित करेंगे। बहरहाल, दिल्ली में चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी में अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर जंग तेज हो गई है।

मनोज तिवारी ने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने को लेकर हमेशा धोखा हुआ है। कांग्रेस ने कई बार लोगों को सर्टिफिकेट बांट दिए, लेकिन वास्तव में जमीन पर कुछ नहीं हुआ। मनोज तिवारी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों के लिए चिंता जताई थी। 2016 में शहरी विकास मंत्रालय ने केजरीवाल सरकार को चिठ्ठी लिखकर दिल्ली की सभी अनाधिकृत कॉलोनियों की सूची मांगी थी, लेकिन दो साल बीतने के बावजूद अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।