कोरोना वायरस किसी परमाणु बम से कम नहीं, सामाजिक दूरी बनाना जरुरी : हेमा मालिनी

भारत के साथ-साथ दुनियाभर में कोरोना का कहर फैलता जा रहा है। दुनियाभर में 3 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं। 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अभी तक कोरोना के 341 मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस ने इटली में सबसे ज्यादा तबाही मचाई हुई है। यहां शनिवार को कोरोना वायरस से 793 लोगों की मौत हो गई जो एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत है। इससे देश में इस घातक विषाणु से मृतकों की कुल संख्या 4825 हो गई है जो पूरी दुनिया में इस बीमारी से हुई मौत का 38.3% है। कोरोना के इसी प्रकोप को रोकने के लिए भारत में कई कदम उठाए जा रहे हैं, कई प्रकार की रोक लगाई जा रही है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज जनता कर्फ्यू है। सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है।

वहीं इस बीच मथुरा से बीजेपी सांसद और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस हेमा मालिनी ने आम लोगों से 'जनता कर्फ्यू' को सफल बनाने और लोगों से पूरी तरह सावधानी बरतने की अपील की है। एक विडियो क्लिप जारी कर उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस किसी परमाणु बम से कम नहीं है। देश में इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसलिए सामाजिक दूरी बनाना बहुत जरूरी है।

हेमा ने कहा कि देश ने पहले भी कई परेशानियों का सामना किया और जीत हासिल की है। मुझे विश्वास है कि हम कोरोना वायरस का प्रसार रोकने में सफल रहेंगे। मथुरा, वृंदावन और बरसाना के प्रमुख मंदिरों के प्रबंधनों ने भी सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अगले 3 से 10 दिन तक मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है।