केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार को आज चार वर्ष पूरे हो गए हैं। इसी के तहत बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को मोदी सरकार पर काव्यात्मक शैली से घेरने की कोशिश की है। तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा, " चार साल मोदी सरकार, सस्ता विकास महंगा प्रचार, नकली अहंकार तानाशाही व्यवहार। मीठे बोल, आस्तीन मे हथियार, ना रोटी ना रोजगार।"
एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने महंगाई को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, " महंगाई अपरंपार, अर्थव्यवस्था का बंटाधार, महिलाओं का शोषण लगातार, लुटेरे देश से फरार, फेल चौकीदार, एकता पर प्रहार, समाज में दरार, दलितों का तिरस्कार।"
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार की उपलब्धियों के बारे में बतायानरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार में शामिल दल सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए तरह-तरह कार्यक्रम आयोजन कर रहे है। अमित शाह ने पार्टी को चार साल पूरे करने पर बधाई दी। शाह ने पीएम मोदी को भी बधाई दी। अमित शाह ने सरकार के चार साल के कामकाज का लेखाजोखा बताते हुए कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद देश में अस्थिरता के युग का अंत हुआ है। चार साल पहले मोदी को एतिहासिक जनादेश मिला है। मोदी सरकार ने जो वादे किए थे वो अपने वादों पर खरी उतरी है। भाजपा सरकार पूरे देश में अपनी उपलब्धि गिनाने में लगी हुई है।
- भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समाज के विभिन्न क्षेत्रों के एक लाख लोगों तक सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए कवायद में जुटे हैं।
- शाह ने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त और गरीबों को समर्पित सरकार है। इस सरकार ने ग्रामीण का विकास किया है।
- मोदी सरकार ने तुष्टीकरण, जातिवाद और परिवारवाद को खत्म किया है। आज देश में ऐसा कोई गांव नहीं है जहां बिजली नहीं हो।
- हमने हर गांव में बिजली पहुंचाई है और बहुत जल्द हर घर में बिजली पहुंचांगे।
- लोग मोदी सरकार को कितना पसंद करते हैं इसका पता इस बात से ही चलता है कि आज देश के 20 राज्यों में NDA की सरकार है।
पीएम मोदी की तारीफ- पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि चार साल में पीएम मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया है।
- पीएम मोदी एक दिन में 15 से 18 घंटे काम करते हैं।
- हमें गर्व है कि बीजेपी ने देश को सबसे ज्यादा काम करने वाला पीएम दिया।
- लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतना पसंद करते हैं कि उनके कहने पर डेढ़ करोड़ लोगों ने गैस की सब्सिडी छोड़ी दी।