नेहा हत्याकांड को भाजपा ने बताया लव जिहाद, अपराधी को बचाने में लगे सिद्धारमैया

बेंगलूरू। कर्नाटक के हुबली में चार दिन पहले कॉलेज परिसर में चाकू गोदकर की गई लड़की की हत्या का मामला गरमाया हुआ है। जिस लड़की नेहा की हत्या हुई, उसके पिता कांग्रेस पार्षद हैं। इस मामले को लेकर कर्नाटक कांग्रेस सरकार को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर पूरे राज्य की महिलाएँ कर्नाटक सरकार पर सवाल उठा रही हैं। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस इसे व्यक्तिगत विवाद से जुड़ा केस बता रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा ने इसे 'लव जिहाद' करार दिया है।

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने रविवार को कहा कि प्रथम दृष्टया यह लव जिहाद का मामला मालूम पड़ता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अपराध के पीछे की प्रेरणा की जांच करनी चाहिए। इसके बजाय, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपराधी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। मालूम हो कि सीएम पहले ही इसे लव जिहाद का मामला मानने से इनकार कर चुके हैं।

बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि कर्नाटक की मौजूदा कांग्रेस सरकार को किसी बात की परवाह ही नहीं है। उन्होंने कहा, 'इससे पहले मेंगलुरु में बम विस्फोट हुआ था। इसे लेकर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि यह एक छोटी सी घटना है और यह कोई आतंकवादी हमला नहीं था। मगर, बाद में जब जांच की गई तो मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई।' भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जहां तक हुबली-धारवाड़ घटना का सवाल है तो वहां भी ऐसा ही कुछ दिख रहा है। इस मामले में मुख्यमंत्री का रवैया बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। पीड़ित परिवार के बचाव में आने के बजाय, उन्होंने कहा कि हत्या व्यक्तिगत प्रतिशोध के कारण हुई है। इसे लेकर पूरे राज्य की महिलाएं कर्नाटक सरकार पर सवाल उठा रही हैं।

कॉलेज परिसर में चाकू मारकर की नेहा की हत्या

मालूम हो कि हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हिरेमथ की 18 अप्रैल को हत्या कर दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, बीवीबी कॉलेज के परिसर में चाकू मारकर 23 वर्षीय लड़की का मर्डर किया गया। वह एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी जबकि आरोपी फैयाज उसका पूर्व सहपाठी है। पुलिस के अनुसार, फैयाज ने नेहा पर कई बार चाकू से वार किया। पूछताछ के दौरान उसने दावा किया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन नेहा कुछ समय से उसे नजरअंदाज कर रही थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था। राज्य के कई हिस्सों में फैयाज को मौत की सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए गए हैं।