हम नागरिकता कानून पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे : अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज साफ तौर कहा कि बीजेपी नागरिकता कानून के अपने फैसले से एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी। आज शुक्रवार को राजस्थान के जोधपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत पुरे विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चाहे सारे विपक्षी दल नागरिकता कानून के खिलाफ एकजुट हो जाएं लेकिन बीजेपी इस फैसले से एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी।

अमित शाह ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो देश के युवाओं को गुमराह कर रही है कि मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी। कांग्रेस को देश हित के सभी मुद्दों को अपने वोट बैंक से जोड़ने की आदत हो चुकी है। कांग्रेस ने इस कानून को लेकर दुष्प्रचार किया।

शाह ने कहा कि जब कांग्रेस ने इस कानून को लेकर दुष्प्रचार अभियान शुरू किया तो उन्होंने भी जन जागरण अभियान चलाने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के समर्थन में तीन करोड़ लोगों से घर जाकर मुलाकात की जाएगी। पांच सौ सभाएं की जाएंगी। ये कल से शुरू हो जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत मारवाड़ की वीर भूमि को नमन करते हुए की। उन्होंने कहा, 'मारवाड़ की भूमि दुश्मनों के सामने कभी नहीं झुकी।' शाह ने मंच से कहा, 'नागरिकता संशोधित कानून के समर्थन में देश में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। वोटबैंक की राजनीति करने वाले ही विरोध कर रहे हैं। हम देश की जनता के सामने अपना पक्ष रख रहे हैं। विरोध करने वाली सभी पार्टियों को चुनौती देता हूं, कानून पढ़ा है तो कहीं भी चर्चा करने आ जाएं, कानून में कहीं भी किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान नहीं है, विरोध करने वाले दल गुमराह कर रहे हैं।' शाह ने कहा कि यह कानून किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं है यह प्रताड़ित शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए है।

अमित शाह ने सवालिया लहजे में कहा कि विपक्ष को यह बताना चाहिए कि पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों की संख्या कम क्यों हुई। गृहमंत्री ने आगे कहा कि धर्म के आधार पर देश का बंटवारा नहीं होना चाहिए लेकिन ऐसा कांग्रेस पार्टी ने किया। पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यक थे वो कम हो गए, वे कहां गए। बहन बेटियों की इज्जत लूटी गई। जबरन निकाह करवाए गए। ये सत्तर साल तक चला लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली।

गृह मंत्री बोले कि पाकिस्तान-बांग्लादेश-अफगानिस्तान से जो हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, ईसाई और पारसी अल्पसंख्यक आए, उनकी किसी ने चिंता नहीं की। लेकिन मोदी सरकार ने इस वादे को निभाया।

रैली में अमित शाह ने कहा कि आपके (शरणार्थियों) के अच्छे दिन आ गए हैं, क्योंकि अब आप भारत के नागरिक बन गए हैं। विपक्ष कुछ भी कहे लेकिन मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि जो आए हैं ये देश उनका भी उतना है, जितना मेरा है। ये नरेंद्र मोदी का शासन है, यहां किसी को डरने की जरूरत नहीं है।

अमित शाह ने कहा कि सारी पार्टी एक हो जाएं, बीजेपी CAA पर एक इंच भी वापस नहीं आएगी। जितना भी भ्रम फैलाना है, फैला लो। लेकिन हम इस कानून पर पीछे नहीं हटेंगे। जनसभा में अमित शाह ने लोगों को एक नंबर दिया और कहा कि इस पर मिसकॉल देकर CAA के लिए अपना समर्थन दर्ज कराएं। अमित शाह द्वारा दिया गया नंबर- 8866288662