भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कोलकाता में भाजयुमो की रैली को संबोधित किया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं टीएमसी को उखाड़ फेंकने के लिए बंगाल के सभी जिलों में जाऊंगा। एनआरसी की चर्चा करते हुए अमित शाह ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों और एनआरसी पर ममता बनर्जी तथा राहुल गांधी अपना रुख स्पष्ट करें। क्योंकि तृणमूल कांग्रेस के राज में पश्चिम बंगाल में घुसपैठ जारी है। इसे रोकने का केवल एनआरसी ही एक रास्ता है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी इसलिए एनआरसी का विरोध कर रही हैं क्योंकि ‘‘घुसपैठिये तृणमूल कांग्रेस का वोट बैंक हैं।
भाषण की खास बातें- आज की ये रैली इस बात की परिचायक है कि बंगाल में परिवर्तन होने जा रहा है। ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में हमारी आवाज को दबाने का काम रही हैं। बांग्ला चैनलों को बंद कर दिया गया है।
- शाह ने कहा, टीएमसी के लोग भ्रान्ति फैला रहे है कि एनआरसी के तहत शरणार्थी भी चले जायेंगे लेकिन मैं आश्वस्त कर दूं कि पश्चिम बंगाल में जितने शरणार्थी है उनको वापस भेजने का कोई कार्यक्रम नहीं है, शरणार्थियों को रखना ये भारत सरकार कि जिम्मेदारी है। केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में पश्चिम बंगाल का विकास संभव है।
- ममता जी मैं बता देना चाहता हूं कि बीजेपी के लिये देश की सुरक्षा पहले है। वोटबैंक बाद में। ममता बनर्जी एक भ्रम फैला रही हैं कि सभी शरणार्थियों को बाहर कर दिया जायेगा। लेकिन हम साफ कर देना चाहता हूं कि शरणार्थियों को रखना भारत सरकार की जिम्मेदारी है।
- भाजपा अध्यक्ष ने कहा, यदि आप एक विकसित बंगाल चाहते हैं तो हमें राज्य में अवैध प्रवासियों को घुसने से रोकना ममता दीदी को इसलिए जीत मिली थी क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की थी लेकिन अब घोटाले हर जगह हैं। यदि आप भ्रष्टाचार मुक्त बंगाल चाहते हैं तो आपको भाजपा को वोट देकर सत्ता में लाना होगा।
- शाह ने कहा, एनआरसी पश्चिम बंगाल में भी आएगा। एनआरसी लागू करने की आपकी आवाजे ममता के कानों तक जानी चाहिए। टीएमसी के सरकार बनाने के बाद राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ा है। हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं और हमारे लिए देश पहले आता है।
- अमित शाह ने कहा, पहले हमें बंगाल में रोजाना रबिंद्र संगीत सुनने को मिलता था लेकिन अब आपको केवल यहां बम धमाकों की आवाज सुनाई देती है। भाजपा इस बात की परिचायक है कि बंगाल के अंदर परिवर्तन होने वाला है। टीएमसी को अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के रिफ्यूजी पर अपना पक्ष साफ करना चाहिए।
- बंगाल को केंद्र की ओर से 3 लाख करोड़ रुपया भेजा गया है। आखिर वो कहां चला गया है। बंगाल में अब परिवर्तन होने जा रहा है। बंगाल के घर-घर तक बीजेपी के कार्यकर्ता जाएंगे और टीएमसी के कारनामों को घर तक पहुंचायेंगे।
- टीएमसी के शासन में बम बनाने के कारखाने खुलते जा रहे हैं। अगर बंगाल को आगे बढ़ना है तो बीजेपी की सरकार यहां बननी चाहिए। पंचायत चुनाव में टीएमसी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। बीजेपी कार्यकर्ता के 65 कार्यकर्ता को मार दिया। लेकिन की 7 हजार सीटों पर कमल फूल का विजयी रहा है।
- भाजपा अध्यक्ष ने कहा, हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि एनआरसी की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से असम में हो। ना तो ममता बनर्जी और ना ही राहुल गांधी हमें ऐसा करने से रोक सकते हैं। हम ममता बनर्जी से पूछना चाहते हैं कि आखिर वह क्यों बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचा रही हैं? राहुल गांधी भी इस मामले पर अपना पक्ष साफ नहीं कर पा रहे हैं। यह केवल कांग्रेस के वोट बैंक की वजह से हो रहा है।
- शाह बोले, ममता जी ने केवल एनआरसी का विरोध किया है। लेकिन एनआरसी वह प्रक्रिया है जिसके जरिए हम अवैध प्रवासियों को बाहर निकाल सकते हैं। क्या बांग्लादेशियों को बाहर नहीं निकाला जाना चाहिए? पश्चिम बंगाल जल्द एक परिवर्तन का साक्षी बनने वाला है।
- शाह ने कहा, हम बंगाल के खिलाफ नहीं हैं लेकिन हम निश्चित तौर पर ममता बनर्जी के खिलाफ हैं। मैं यहां टीएमसी के खिलाफ विरोध करने आया हूं। भाजपा कैसे एंटी-बांग्ला हो सकती है जबकि भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी खुद बंगाली थे। हम बांग्ला विरोधी नहीं ममता विरोधी हैं।
- अमित शाह ने कहा, आज की ये रैली इस बात की परिचायक है कि बंगाल में परिवर्तन होने जा रहा है। ममता जी सुन लो हमारी आवाज बंद करने से यहां रुकेगी नहीं। मैं पूरे बंगाल के हर जिले में आंदोलन लेकर जाऊंगा।