मशहूर कारोबारी और बॉलिवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम बिटकॉइन घोटाले में आया है। करीब 2 हजार करोड़ रुपये के घोटाले में समन किए जाने के बाद राज कुंद्रा अपना बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई के ईडी दफ्तर पहुंचे। पिछले दिनों इस मामले में मुख्य आरोपी अमित भारद्वाज को पुणे से गिरफ्तार किया गया था। पूरे मामले पर राज कुंद्रा की टीम से सिर्फ एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है कि ये समन इस बात को स्पष्ट करने के लिए लिखा गया है कि राज कुंद्रा का बिटकॉइन स्कैम में कोई भी हाथ नहीं है। उन्हें इनफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट (ED) ने एक गवाह के तौर पर समन जारी किया था। राज कुंद्रा जांच में पूरा सहयोग दे रहे हैं और प्रोटोकॉल को पूरी तरह से निभा रहे हैं। वहीं खुद राज कुंद्रा का कहना है
अमित ने एक पोकर लीग की टीम खरीदी और मेरे संपर्क में आया। मैं एक गवाह के रूप में इसी बात की गवाही देने आया हूं।'
आपको बता दें कि पुणे पुलिस की क्राइम सेल और ईडी की जांच में सामने आया है कि राज कुंद्रा समेत बॉलीवुड के कई अन्य सितारे इस तरह की स्कीम को प्रमोट कर रहे थे।
अमित भारद्वाज ने gatbitcoin.com नाम से वेबसाइट बनाकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है। अधिकारी ने विस्तृत ब्योरा दिए बिना कहा कि केस की कुछ कड़ियां कुंद्रा से जुड़ी हैं और इसलिए उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। बताया जाता है कि करीब 8 हजार निवेशकों ने इस योजना में लेनदेन से करीब 2 हजार करोड़ रुपये गंवाए। ईडी ने महाराष्ट्र पुलिस की एफआईआर के आधार पर केस दर्ज किया। पुणे पुलिस ने भारद्वाज उसके भाई विवेक और अन्य को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया था।
इससे पहले राज कुंद्रा का नाम आईपीएल सट्टेबाजी में भी आ चुका है। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक थे। फिक्सिंग के आरोपों में घिरे राज कुंद्रा पर क्रिकेट गतिविधियों को लेकर आजीवन और राजस्थान की टीम पर 2 साल का बैन लगा था।