सीकर : एकतरफा इश्क में युवकों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, गोलीबारी में दूल्हा-दुल्हन घायल

इश्क जब एकतरफा हो और प्यार में जुनून हो तो दिक्कतें पैदा कर सकता हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला सीकर में जहां युवकों ने दुल्हन को विदा करके ला रहे एक दूल्हे की कार पर फायरिंग कर दी। वारदात के बाद जब पुलिस आरोपियों को पकड़ने गई तो उन्होंने पुलिस पर भी फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक युवक के गोली लगी है। वारदात में एक गोली दूल्हे की कनपटी के पास से निकली है। इसमें वही गंभीर घायल हो गया। वहीं दुल्हन को भी छर्रे लगे हैं। हालत गंभीर होने पर पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन और बदमाश को जयपुर रैफर कर दिया।

बाइक आगे लगाकर रोकी कार, फिर मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, झुंझुनूं के दो भाई की बारात नीमकाथाना के हेमराजपुरा गांव में आई थी। शुक्रवार रात को यहां दो सगी बहनों के साथ दोनों भाइयों ने सात फेरे लिए। सुबह दोनों अलग-अलग कार में दुल्हनों को लेकर लौट रहे थे। स्टेट हाइवे पर कार आते ही बाइक सवार तीन युवकों ने एक कार का पीछा करना शुरू कर दिया। दो बार ओवरटेक भी किया, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी।

इसके बाद बदमाशों ने कार के आगे बाइक लगा दी। कार के रुकते ही एक बदमाश ने सामने से देशी कट‌्टा से दो फायर किए। इसमें एक गोली दूल्हा संजू के कनपटी को घायल करते हुए निकल गई। वहीं दुल्हन कोमल के भी छर्रे लगे हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों युवक मौके से भाग गए।

मौके पर पुलिस पहुंची तो बदमाशों का पता चला

वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंचीं। आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि इंद्राज गुर्जर और कालू सैनी नाम के दो युवकों के एक अन्य ने दूल्हे पर हमला किया है। पुलिस को पता चला कि बदमाश बारांधूणी मंदिर इलाके से छिपे हैं। इसके बाद थानाप्रभारी नरेंद्र पुलिस फोर्स के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंच गए। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी, इसमें नरेंद्र सिंह बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में बदमाश इंद्राज गुर्जर के पैर में गोली लगी। वहीं कालू को भी पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है।

इसलिए, दूल्हे पर किया हमला

शुरुआती जांच में पता चला कि हमलावर में से एक दुल्हन से एकतरफा इश्क करता था। उसकी शादी को लेकर लड़की के परिवार वालों को धमका चुका था। जब उसकी धमकियों का कोई असर नहीं हुआ तो उसने दूल्हे को मारने की ठान ली। इसके लिए उसने अपने दो साथियों के साथ बीच राह कार को रुकवाकर उसमें सवार दूल्हे पर देशी कट्‌टे से दो फायर किए। फिलहाल, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि हमलावरों में वह युवक कौन है।

पुलिस ने बताया कि हमला करने वाले बदमाश दुल्हन के गांव हेमराजपुरा के नजदीकी गांव के हैं। विदाई के समय से ही वह कार से पीछा कर रहे थे। शुरुआत में लूट के लिए वारदात करने की बात सामने आई थी। क्योंकि, कार में ही विदाई के वक्त दिए पांच लाख रुपए भी थे। हालांकि, बाद में कहानी पलट गई।