बांसवाड़ा : बाइक और टवेरा की भीषण टक्कर में मौके पर ही हुई भतीजे की मौत, ताऊ गंभीर घायल

बुधवार रात नेशनल हाइवे 56 पर बड़ोदिया और पाडीकला के बीच बाइक और टवेरा की भीषण टक्कर हुई जिसमें बाइक सवार भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ताऊजी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे एमजी अस्पताल भेजा गया। हादसे की खबर मिलते ही लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करने लगे। कुछ लोगों ने पथराव भी किया, इसमें रोडवेज की बस समेत अन्य वाहनों के कांच भी फूट गए। 2 घंटे तक हाइवे पर किए चक्का जाम के कारण दोनों ओर करीब एक किमी लंबी वाहनों की लाइन लग गई। सूचना पर कलिंजरा पुलिस पहुंची।

जानकारी के अनुसार काली आमड़ी निवासी अनिल कटारा अपने ताऊजी कांतिलाल कटारा के साथ बड़ोदिया की ओर से अपने घर कालीआमड़ी आ रहा था कि पाडीकला के पास सामने रोडवेज की बस को ओवरटेक कर आ रही टवेरा ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अनिल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजन शव हाइवे से उठाने को तैयार नहीं थे। इसके बाद बागीदौरा डिप्टी रामगोपाल, तहसीलदार शांतिलाल जैन भी पहुंचे और समझाइश कर जाम खुलवाया। भाजपा नेता हकरू, पाडीकला सरपंच पुत्र मन्नालाल मईड़ा समेत ग्रामीणों ने हाइवे पर बाईपास बनाने और विलेज सर्विस रोड की व्यवस्था करने, मृतक के आश्रित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। तहसीलदार, डिप्टी और थानाधिकारी ने कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद शव काे एमजी अस्पताल की माेर्चरी में भिजवाया।