बिहार / छपरा में एक दिन में मिले 16 नए कोरोना मरीज, इनमें 6 दुकानदार भी शामिल, मचा हड़कंप

छपरा जिले में कोरोना का कहर जारी है। शुक्रवार को 16 नए मरीज सामने आए है। सबसे चिंता की बात यह है कि इन नए मिले मरीजों में 6 दुकानदार भी शामिल है। जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है। इससे पहले शहर में जूस, फल और सब्जी व अंडा बेचने वाले में कोरोना का संक्रमण मिल चुका है। ये सभी फिलहाल अस्पताल में है। जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या तीन मौतों के साथ 181 तक पहुंच चुकी है।

65 मरीजों का चल रहा है इलाज

शुक्रवार को मिले 16 नये मरीजों में छपरा शहर के बाजार समिति, साढा बाजार, उमा नगर मोहल्ला, घेघटा मेला तथ शहर के नवीगंज मोहल्ला से एक-एक मरीज शामिल हैं। वहीं, प्रखंडों में शमशुद्दीनपुर से एक मरीज, सिताबदियारा से 2 मरीज, रिविलगंज बाजार से चार मरीज और मांझी के मझनपुरा एवं गरखा के महम्मदा से एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला है। हालांकि, राहत की बात यह है कि जिले में 113 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं, जबकि 65 मरीजों का उपचार चल रहा है।

इस कारण बढ़ी संख्या

बता दे, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या प्रवासियों के लौटने के बाद बढ़ी है। नयी रिपोर्ट के बाद अब छपरा भी हॉट जोन में शामिल हो गया है। शहर में 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग एवं शहरवासियों की नींद उड़ गई है। शहर के सभी मरीज संक्रमित मरीजों संपर्क में आने के कारण पॉजिटिव हुए हैं।

वहीं, बिहार की बात करे तो कोरोना से शुक्रवार को 50वीं मौत हो गई। सारण के एकमा के 62 साल के बुजुर्ग कन्हैया प्रसाद ने पटना के एनएमसीएच में दम तोड़ दिया। इधर, शुक्रवार को 250 नए मरीज मिले। इनमें पांच पटना के हैं। इस तरह राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 7 हजार 290 हो गई है। हालांकि इसमें 71% कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। शुक्रवार को 137 लोगों को छुट्टी मिली। अबतक 5 हजार 98 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। इधर, राज्य में कोरोना सैंपल की जांच में तेजी आई है। शुक्रवार को कुल 5 हजार 978 सैंपलों की जांच हुई। शुक्रवार को बक्सर में 36, गोपालगंज में 35, सारण में 18, समस्तीपुर में 10, दरभंगा में 14, नवादा, जहानाबाद व बांका में 7-7, व बेगूसराय में 4 संक्रमित मिले।